आइए सुपरस्टार सिंगर सीजन 2, दिन 19 (25 जून 2022) और दिन 20 (26 जून 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल के कुछ खूबसूरत पलों की समीक्षा करें।
हम जानते है कि अरुणिता और उसकी टीम के Fans सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में अरुणिता और उसकी टीम की परफॉर्मेंस के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक है इसलिए हम अरूणिता उसकी टीम की हर एक Performance को आपके साथ शेयर कर रहे है। अरुणिता और उसकी टीम के बारे में सब कुछ जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए और हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और Subscribe कीजिए।
आइए आपको सुपर स्टार सिंगर सीज़न 2 के एपिसोड 19 और 20 का रिव्यू देते है।
सबसे पहले बात करते है, एपिसोड 19 की, जोकि अपने दशक की मशहूर अदाकारा, जयाप्रदा स्पेशल था । जयाप्रदा जी इस शो पर केवल अतिथि की तरह नहीं आई बल्कि वो शो के उन दर्शकों में से एक थी, जो हर एक कंटेस्टेंट की हर बात, हर परफॉर्मेंस के बारे में जानते है।
यह एपिसोड अरूणिता और उसकी टीम के लिए भी बेहद खास रहा क्योंकि उसकी टीम के दोनों सुपरस्टार्स फैज और रोहन ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से ऊंचाईयों का एक नया मुकाम हासिल किया । जया जी ने फैज़ के साथ लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो किया, उससे Specially उसकी पिछली परफॉर्मेंस में से एक गाना सुना, रील बनाई और उसे पोस्ट किया और जूनियर किशोर के लिए ख़ुद स्टेज़ तक आकर शो के ट्रेंड “सुपरस्टार को नमस्कार” को फ़ॉलो किया। उभरते हुए कलाकारों के लिए Legends के लिए Perform करना और उनसे सम्मान पाना बहुत बड़ी बात होती है। इससे बेहतर मोटिवेशन उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता।
अरूणिता छोटे से गांव से निकलकर विदेश तक अपनी धाक जमा चुकी है, लेकिन आज भी अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई है। हर कलाकार के लिए स्टेज उसकी कर्मभूमि होता है, और आज भी अरूणिता अपनी परफॉर्मेंस से पहले स्टेज पर आते समय सबसे पहले स्टेज़ को छूकर, सिर झुकाकर नमन करती है। अरुणिता के साथ-साथ फैज भी बिल्कुल ऐसे ही करता है क्योंकि जैसा गुरु वैसा शिष्य।
एपिसोड में, अरुणिता की टीम से सबसे पहले अरूणिता और चॉकलेट बॉय फैज ने परफॉर्म किया । उन्होंने दो गानों की जुगलबंदी की । एक परफॉर्मेंस में दो अलग-अलग मूड के गानों को चुनकर अपनी गायकी का हुनर दिखाया । अरुणिता और फैज ने पहला गाना बेहद ही सॉफ्ट रोमांटिक सॉन्ग “तुमसे बढ़कर दुनिया में, न देखा कोई और, जुबां पर आज, दिल की बात आ गई” और और दूसरा जयाप्रदा जी का आईकॉनिक सॉन्ग “डफली वाले, डफली बजा” पूरी मस्ती से भरा हाई सॉन्ग गाया, और जयाप्रदा जी के साथ-साथ शो पर मौजूद सभी सितारों को मदहोश कर दिया । हिमेश जी और जयाप्रदा जी तो performance के दौरान फैज और अरुणिता को सुनकर अपनी सीट छोड़कर वहीं थिरकने लगे ।
डफली गाने के समय तो, ऐसा लगा जैसे डफली song की शूट का सीन ही रीक्रिएट हो गया क्योंकि खुद जयाप्रदा जी, सभी Judges, सभी Captains डफली के साथ परफॉर्म कर रहे थे।
अरूणिता और फैज की कमाल परफॉर्मेंस के बाद हिमेश जी और जयाप्रदा जी खुद को स्टेज तक आने से रोक ही नहीं पाए। हिमेश जी ने तो फैज की तारीफ “फैज …तेरी सिंगिंग है कमाल, जुबां पर आज दिल की बात आ गई” गाकर की और अरूणिता को fantastic, fantabulous, outstanding बताया।
अरूणिता की टीम से दूसरी Performance जुनियर किशोर कुमार के Title को सही साबित करते हुए शरारती रोहन ने दी । रोहन ने किशोर कुमार जी का गाना पुरे उनके ही अंदाज में गाया । ना तो सुर कहीं छूटे और ना ही उसकी Performance को देखते हुए लोगों की हंसी रुकी । रोहन ने अपनी परफॉर्मेंस प्रत्युष और रितुराज के चैलेंज पर गाने के According cat का रूप लेकर ही दी । रोहन बिल्कुल छोटा पैकेट और बड़ा धमाका साबित हुआ । हिमेश जी तो इस performance के बाद, रोहन के फैन ही हो गए और स्टेज तक आकर “उसके लिए सुपरस्टार को नमस्ते” किया और फिर जयाप्रदा जी रोहन को नमस्ते करने के लिए खुद स्टेज तक आई । हिमेश जी तो रोहन की Effortless Performance के कायल ही हो गए । किशोर कुमार जी के किरदार को रोहन ने पूरी तरह निभाया ।
इस तरह पुरे एपिसोड में अरुणिता और उसकी टीम ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से कामयाबी का नया मुकाम हासिल किया।
अब बात करते है, एपिसोड 20 की, जोकि दुनिया के सब रिश्तो से ऊपर मां और उसकी ममता को समर्पित था।
आज शो पर मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को बयां करने Manoj Muntashir जी मौजूद थे, जिनके एक एक शब्द ने सभी के दिलों को गहराइयों तक छुआ । आज के एपिसोड में हर एक आंख नम थी । सभी बच्चे जो शो के लिए अपने परिवार, अपने मां बाप से दूर रह रहे थे, आज अपनी मां से मिलकर बहुत ही भावुक हो गए थे ।
एपिसोड 20 में अरुणिता की टीम से Rockstar फैज की थी जिसने अपनी मां के लिए इतनी शिद्दत से गाना गाया कि सबको speechless कर दिया। फैज ने “मेरे दिल में रहती, भोली भाली मेरी मां”, ऐसा गाया जैसे एक एक शब्द अपनी मां के लिए ही गा रहा हो और performance खत्म होते ही दौड़कर अपनी मां से लिपट गया । सभी Judges को फैज की Performance इतनी पसंद आई कि कुछ बोलने की जगह सीधा ट्रॉफी उठाकर “दुनिया हिला दी” का सिग्नल ही दे दिया।
Super “मनी” के गाने में अरुणिता अपनी माँ के बारे में सोच कर काफी भाबुक हो गई । जिसे देखकर मेरे जैसे सभी दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए । तब अरुणिता की बड़ी बहन समन captain सैली और उसका दोस्त captain पवन उसे सहानुभूति देने लगे।
शो के अंत में अरूणिता की टीम के दोनों हीरों फैज और रोहन को सुपर मेडल भी मिले। इस तरह ये दोनों ही Episodes अरुणिता और उसकी टीम के लिए बेहद खास रहे।
इन्हीं खास पलों की यादों के साथ और आगे की और अधिक तैयारी की उम्मीद के साथ सब ने अलविदा ली और शो यहीं खत्म हुआ।
आपकी तरह हमें भी Next वीकेंड का बेसब्री से इंतजार रहेगा। तो अगले सप्ताह फिर मिलते है, सुपर स्टार सिंगर सीज़न दो के नए एपिसोड्स के साथ, अरूणिता और उसकी टीम के जबरदस्त लम्हों के साथ।