अरुणिता और उसकी टीम के प्रदर्शन कैसा रहा सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में, एपिसोड 21 से 22

आइए सुपरस्टार सिंगर सीजन 2, दिन 21 (2 जुलाई 2022) और दिन 22 (3 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल के कुछ खूबसूरत पलों की समीक्षा करें।

सबसे पहले बात करते है, Episode 21 की। Episode 21 की महफिल के खास मेहमान थे, living legend, पंजाब के छोटे से पिंड से निकलकर Bollywood पर छा जाने वाले, पाजी, पापाजी के नाम से मशहूर धर्मेंद्र जी, जिन्हें सब धरम जी कहते है।

दिन 21 (2 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल

अरुणिता के लिए बेहद खास रहा वो पल, जब धरम जी ने बताया कि वह सोशल मीडिया Scroll करते समय अरुणिता की reels को save कर लेते है, चाहे अरुणिता ने दो ही lines गाई हो। धरम जी ने अरुणिता की आवाज और अंदाज को बहुत ही शानदार व अरुणिता को Unique बताया।

Saturday की शानदार महफिल में अरुणिता और फैज की जुगलबंदी ने एक हसीं समा बांध दिया। दोनों ने मिलकर धरम जी के दो बेहद मशहूर गाने “साथियां नहीं जाना, जी ना लगे”, “आजा तेरी याद आई” ऐसे गाएं कि हर किसी को धर्मेंद्र जी का दौर याद आ गया। धरम जी खुद इन गानों को सुनकर बेहद भावुक हो गए।

इसके बाद फैज़ ने उनका बेहद खास सॉन्ग, जो हेमा मालिनी जी का Title भी है “Dreamgirl” का आधा मुखड़ा गाया और आधा next Episode में खुद Dream Girl यानि हेमा जी के सामने गाने के लिए अधूरा छोड़ दिया । धरम जी ने अरूणिता और फैज की performance को खूबसूरत से भी खूबसूरत बताया।

इसके बाद सभी Captains और Little Singers ने मिलकर धरम जी के गानों की झड़ी ही लगा दी, जिसमें फैज़ ने “मैं कहीं कवि ना बन जाऊं, तेरे प्यार में ओ कविता” गाया और धरम जी को उनके बॉलीवुड के सफ़र की यादों का एक खूबसूरत तोहफा दिया।

इस तरह इन खूबसूरत यादों और हसीं सरगमों के साथ यह एपिसोड यहीं खत्म हुआ।

अब बात करते है, Episode 22 की…जिसे खूबसूरत बनाया दो खूबसूरत अदाकाराओं, bollywood queen, ड्रीम गर्ल, जिनके लिए फैज ड्रीम गर्ल सॉन्ग गाना चाहता था हेमा मालिनी जी और उनकी Beautiful Daughter Esha Deol । शो पर मौजूद सभी कलाकारों ने खूबसूरत Dream Girl का स्वागत “क्या खूब दिखती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो” गाकर किया।

दिन 22 (3 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल

Episode की शुरुआत अरुणिता और साइली की लिटिल चैंपियन समायरा ने की। दोनों ने मिलकर “तूने ओ रंगीले, कैसा जादू किया” इतना जादू भरा गाया कि जावेद अली जी और हेमा मालिनी जी से उन्हें Standing Ovation मिला। इतना ही नहीं, हेमा जी ने फॉरेन ट्रॉफी उठाकर दुनिया हिला दी का सिग्नल दे दिया।

अरूणिता की टीम से दूसरी परफॉर्मेंस जूनियर किशोर के नाम से मशहूर रोहणदास ने दी, जिसने जूनियर chef Pratyush के साथ जुगलबंदी की। दोनों शरारती juniors ने मिलकर हेमा जी की मूवी सत्ते पे सत्ता का “प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया” पूरे शरारती अंदाज में गाया और शो पर मस्ती का एक अलग ही तड़का लगा दिया। सभी ने दोनों की परफॉर्मेंस को बहुत ही ज्यादा एंजॉय किया। सभी कैप्टंस और जूनियर सिंगर दोनों की परफॉर्मेंस देखकर अपनी सीट पर बैठे रह ही नहीं पाए, सभी मस्ती से झूमने लगे। कभी लेटकर, कभी बैठकर, कभी डांस करते हुए, कभी low note पर, कभी high note पर, इतने बड़े सितारों के सामने इतनी सहजता से गाना सबके लिए आसान नहीं है और इतने छोटे-छोटे बच्चे इस तरह परफॉर्म कर रहें है, यह तो एक कमाल ही है।

हेमा जी ने दोनों की तारीफ़ बहुत सुंदर, funtastic शब्दों से की। उन्होंने आगे कहा कि R.D. बर्मन जी की इस खूबसूरत रचना के साथ दोनों ने पूरा न्याय किया। जैसा उस मूवी के समय यह गाना तैयार हुआ था, ठीक वैसा ही आज इन दोनों ने गाया है। हिमेश जी ने दोनों की तारीफ़ की झड़ी ही लगा दी और बिना समय बर्बाद किए, दोनों के लिए स्टेज पर आकर सभी Captains के साथ मिलकर “सुपरस्टार को नमस्ते” किया। ऐशा ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे बिल्कुल सत्ते पे सत्ता मूवी का scene ही चल रहा हो, वहीं मस्ती, वहीं अंदाज। जावेद अली जी ने कहा कि यह बिल्कुल फिनाले वाला performance था।

अरुणिता की टीम से फिर आए, chocolate boy फैज़, जिसने अपना अधूरा सॉन्ग पूरा किया और ड्रीम गर्ल के सामने ड्रीम गर्ल सॉन्ग गाने का अपना सपना सच किया। इसके बाद फैज़ ने “हमे तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते” इतनी शिद्दत से गाया कि हर कोई अपने प्यार के ख्यालों में खो गया।

हेमा जी ने फैज़ की तारीफ़ में कहा…बहुत सुंदर, outstanding, कमाल कर दिया, ऐसा लगता ही नहीं है कि 14 साल का बच्चा गा रहा है…ड्रीम गर्ल ने फैज़ की singing से impress होकर उसे ड्रीम voice का टाइटल ही दे दिया।

इस खूबसूरत शाम का समापन भी बहुत ही खूबसूरती से हुआ, जब पवनदीप राजन, सलमान और दानिश ने हेमा जी के लिए “दिलबर मेरे कब तक मुझे, ऐसे ही तड़पाओगे” गाया और आदित्य नारायण ने ऐशा के लिए “दिलबरा दिलबरा, अपुन कि तू, अपुन तेरा” गया।

इस हफ्ते के top 5 performers में अरूणिता की टीम से जूनियर किशोर रोहन दास ने मेडल हासिल किया।

Next week के इंतजार के साथ शो यहीं खत्म हुआ और सब ने अलविदा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरुणिता और उसकी टीम के प्रदर्शन कैसा रहा सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में, एपिसोड 19 से 20
Next post अरुणिता और उसकी टीम के प्रदर्शन कैसा रहा सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में, एपिसोड 23 से 24

Goto Top