अरुणिता और उसकी टीम के प्रदर्शन कैसा रहा सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में, एपिसोड 23 से 24

आइए सुपरस्टार सिंगर सीजन 2, दिन 23 (9 जुलाई 2022) और दिन 24 (10 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल के कुछ खूबसूरत पलों की समीक्षा करें।

सबसे पहले बात करते है, एपिसोड 23 की जो भारत की बेटियों को समर्पित था। इस एपिसोड में शिरकत की, भारत की उन दो बेटियों ने जिन्होंने अपने-अपने फील्ड में बहुत नाम कमाया है। शो की पहली मेहमान थी, Pride of India, एक साथ सात half Centuries लगाने वाली, अर्जुन अवॉर्ड, खेल रत्न अवॉर्ड और पदमश्री अवॉर्ड से सम्मानित, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन, मिथाली राज और दूसरी मेहमान थी मिथाली राज की सफ़लता की दास्तां को बड़े पर्दे पर बयां करने जा रही, बॉलीवुड की powerful Performer, जिसने अपनी मूवीज से हमेशा कुछ अलग करने और गलत के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया है, तापसी पन्नू। भारत की यह दोनों बेटियां आज अपनी Upcoming मूवी “Shabaash Mithu” को प्रमोट करने आई थी।

दिन 23 (9 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल

Show में इन दोनों के अलावा और भी कई young Sports Achiever शामिल हुए थे, जो हम सबके लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

एपिसोड 23 में अरूणिता की टीम से पहली परफॉर्मेंस चॉकलेट ब्वॉय फैज़ ने दी। फैज ने पवनदीप राजन के साथ जुगलबंदी की।

दोनों ने मिलकर “Kabhi उसे Noor Noor Kahta Hoon” बेहद ही लाजवाब गाया। यह गाना तापसी पन्नू के Favorite गानों में से एक था। इस गाने की नजाकतों को दोनों ने उम्दा तरीके से पकड़ा और बहुत ही प्यारा गाया।

किसी स्टार के करीब जाकर उसकी आंखों में आंखें डाल कर गाना आसान नहीं है, बड़े-बड़े घबड़ा जाते हैं तो बच्चों की तो बात ही क्या है लेकिन हमारे रोमेंटिक सिंगर फैंज ने जिस कॉन्फिडेंस से तापसी के पास जाकर उसके लिए गाया और उसे अपने साथ स्टेज पर बुलाया यह फैज़ का ही हुनर था।

रोमांटिक गानों में माहिर फैज़ और पवनदीप राजन की यह performance बिल्कुल उनकी तरह ही बेमिसाल थी।

“मैं तेनु फिर मिलांगी, तेरे माथे की लकीर बन के तैनू तकदी रवाहगी, किथे, किस तरह, पता नहीं, लेकिन मैं तेनु फिर मिलांगी”।

ये लाइने परफार्मेंस से खुश होकर, तापसी ने हमारे चॉकलेट ब्वॉय फैज़ की तारीफ़ में कही।

उनका इशारा था, हमारी जल्दी ही मुलाकात होगी, मतलब फैज में उन्हें बॉलीवुड का एक नया उभरता हुआ प्लेबैक सिंगर नजर आ रहा था।

तीनों Judges ने फैज़ की इस परफॉर्मेंस को हिला देने वाली परफॉर्मेंस बताया। फिर फैज ने अपने सभी चाहने वालों से अपने लिए वोट की अपील की।

अब बात करते हैं एपिसोड 24 की, जो था, भट्ट स्पेशल Episode, जिसके खास मेहमान थे, अनेकों Blockbuster movies के directors, एक खास जोड़ी, पिछले 35 सालों में सबसे ज्यादा मधुर संगीत का तोहफा दुनिया को देने वाला प्रोडक्शन हाउस, भट्ट प्रोडक्शन, से महेश भट्ट और हॉरर मूवी में प्यार का तड़का लगाने वाले डायरेक्टर विक्रम भट्ट जी।

दिन 24 (10 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल

यह पहली बार था जब भट्ट साहब किसी रियलिटी सिंगिंग शो में शामिल हुए थे और इसके पीछे कारण था इन लाजवाब बच्चों का बेमिसाल हुनर।

आज के शो की Second Performance खुद अरुणिता की थी और प्यार के नगमों से सजी इस महफिल में अरूणिता के प्यारे से गाने में उसका साथ दिया आर्य नंदा बाबू ने। अरूणिता ने आज की इस महफिल को दो गानों “तेरे दर पर सनम, चले आए हम” और “जाने कितने दिनों के बाद, गली में आज चांद निकला” से सजाया।

“जाने कितने दिनों के बाद आज चांद निकला” से महेश भट्ट जी को विशेष लगाव था क्योंकि यह गाना हकीकत में उनकी मां की लाइन थी, जो हमेशा उनकी मां उनके पिता जी को कई दिनों के बाद देखने पर कहती थी कि “आज गली में चांद निकला है”।

अरुणिता के इस गाने को सुनकर महेश भट्ट जी के रोंगटे खड़े हो गए।

महेश जी को यह भी बहुत ही अच्छा लगा कि 1998 में जिस धुन को सजाया गया था, आज भी बच्चों के जेहन में मौजूद है।

इसके बाद अरूणिता की टीम से स्टार performer फैज ने दो बेहद ही खूबसूरत सॉन्ग अपनी परफॉर्मेंस के लिए चुने। फैज ने पहला गाना आशिकी movie का Super hit सॉन्ग “बस एक सनम चाहिए, आशिकी के लिए” और दूसरा गाना आशिकी 2 का Superhit Song “हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते” इतनी खूबसूरती से गाया कि सभी captains, सभी लिटिल सिंगर अपनी सीट छोड़कर झूमने लगे।

हंसते मुस्कुराते हुए, इतनी खूबसूरती से, इतनी सादगी लेकिन पूरे कॉन्फिडेंस से इतने बड़े डायरेक्टर्स के सामने गाना कमाल, कमाल, कमाल, बस एक कमाल ही है। विक्रम भट्ट जी ने फैज़ को Voice of Romance का title ही दे दिया।

फिर सभी ने मिलकर भट्ट जी के एक से बढ़कर एक Super रोमांटिक सोंग्स की लाइन लगा दी। हर एक गाना एक इतना बेहतरीन था कि कोई ना तो रुकना चाहता था और ना ही खुद को रोक पा रहा था। सबका मन बस यही कर रहा था कि गाते ही जाओ, गाते ही जाओ, प्यार की इस महफिल को, मोहब्बत के नगमे से सजाते ही जाओ।

अरूणिता की टीम से आगे इस महफिल को चार चांद लगाए, जुनियर किशोर रोहन दास ने। इस शो में रोहनदास ने अपनी परफॉर्मेंस जूनियर chef Pratyush के साथ मिल कर दी और “चाहिए थोड़ा प्यार, थोड़ा प्यार चाहिए” गाकर स्टेज पर आग ही लगा दी।

दोनों की परफॉर्मेंस देख कर महेश भट्ट जी को भी अपने बेस्ट Friends, Vinod Khanna aur Bappi Lahiri ji की याद आ गई। बप्पी लहरी जी की कंपोजिशन और रोहन दास की आवाज और अंदाज ने स्टेज पर इस गाने में जान डाल दी। विक्रम भट्ट जी ने और कुछ कहने की जगह सीधा ट्रॉफी उठाकर ‘दुनिया हिला दी’ ही कह दिया।

आखिर में सभी captains और लिटिल Singers ने स्टेज पर आकर, हमें बेहतरीन Songs देने वाले म्यूजिकल शख्स को म्यूजिकल सलामी दी और back to back उनके songs गाएं।

जिसमें रोहनदास ने “कब मैंने यह सोचा था, कब मैंने यह जाना था”, फैज ने “तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है” अरुणिता और पवनदीप ने “आवाज दो हमको, हम खो गए”,
अरुणिता और साइली ने मिलकर “जादू है, नशा है” गाया । सुरों से सजी इस महफिल में इस सलामी ने महेश भट्ट जी और विक्रम भट्ट जी दोनों को भावुक कर दिया। उन्होंने स्टेज़ पर आकर सभी का शुक्रिया अदा किया ।

विक्रम भट्ट जी ने “Voice of Romance” फैज को चैलेंज करते हुए अपनी upcoming मूवी का रोमांस स्टेज़ पर दिखाने को कहा, तो फैज ने मूवी का Song “क्या जुदा हुए कभी, मंजिलों से रास्ते” पूरे दिल से गाया और अपने चैलेंज को बखूबी पूरा किया।

शो के आखिर में सभी उम्दा लिटिल सिंगर्स को Motivate करने के लिए दिए जाने वाले मेडल्स में अरुणिता की टीम से बाजी मारी Voice of Romance फैज ने।

इस हफ्ते रोहन थोड़ा पीछे रह गए और Bottom three में आ गए। ये हार नहीं बल्कि आगे की और बेहतरीन तैयारी के लिए चेतावनी थी और हमें पूरा विश्वास है कि रोहन आगे आने वाले Episodes में लास्ट three में नहीं बल्कि टॉप 3 में अपनी जगह बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरुणिता और उसकी टीम के प्रदर्शन कैसा रहा सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में, एपिसोड 21 से 22
Next post अरुणिता का दूसरा बॉलीवुड फिल्म गाना रिकॉर्डिंग हुई

Goto Top