अपने पिछले Video में हमने आपको अरूणिता की एक बेहतरीन क्लासिकल performance दिखाई थी । जो आप सबको बहुत ही पसंद आई तो इसलिए आज हम आपके लिए अरुणिता की एक और classical Performance लेकर आए है।
Arunita’s Song #10
Is Mod Se Jate Hain/इस मोड़ से जाते हैं
Link: https://youtu.be/q42Yng5rEAI
Indian Idol 12, Episode 15
Date: 16th January 2021
Episode Name: Evergreen Legends: Musical Tribute to R.D. Burman & Kishore Kumar
Guest: Amit Kumar
Judges: Vishal, Himesh and Neha
Song Credits:
Song: Is Mod Se Jate Hain.
Album: Aandhi
Artist: Kishore Kumar
Music Director: R.D. Burman
Lyricist: Gulzar
Film Star: Suchitra Sen, Sanjeev Kumar, J. Om Prakash, Om Shivpuri, A.K. Hangal, Manmohan
Director: Gulzar
इंडियन आइडल का एपिसोड 15 सुरों की दुनिया के 2 बड़े नाम आर डी बर्मन जी और किशोर कुमार जी को समर्पित था और अरुणिता क्लासिकल और सेमी क्लासिकल Singer है इसीलिए अरूणिता ने अपनी Performance के लिए आर डी बर्मन जी की क्लासिकल कंपोजिशन को ही चुना।
आइए सुनते है, अरुणिता की आवाज में गुलज़ार जी का लिखा हुआ एक बहुत ही खूबसूरत गाना “किस मोड़ से जाते है” । दोस्तों कैसा लगा आपको अरुणिता के सुरों से सजा यह मधुर संगीत । आप भी खो गए ना, अरुणिता की प्यारी आवाज में । बिल्कुल ऐसा ही हाल शो में मौजूद सभी लोगों का था । नेहा जी, हिमेश जी और विशाल जी तीनों Judges । सभी कंटेस्टेंट और यहां तक की ऑडियंस भी इस तरह खोई हुई नजर आई जैसे शो में केवल वह हो और अरूणिता की सुरमई आवाज़ हो । आसपास और कुछ भी ना हो ।
सभी इस सुरीली शाम को, अरुणिता की सुरीली आवाज को, अरूणिता की performance को बहुत enjoy कर रहे थे। कोई अरुणिता के साथ गुनगुना रहा था, तो कोई उसकी कमाल की performance की तारीफ कर रहा था ।
अरुणिता की इस शो में यह 10वीं performance थी और अपनी हर performance के साथ अरूणिता और भी बेहतर, और भी ज्यादा confident नजर आती है।
गुलजार जी के शब्द, आर डी बर्मन जी का संगीत, लता मंगेशकर और किशोर कुमार जी द्वारा गाया गाना और अरुणिता की मधुर आवाज । . एक deadly combination था जिसने एक संगीतमय समां बांध दिया था।
16 जनवरी को टेलीकास्ट हुए Evergreen Legends: Musical Tribute to R.D. Burman & Kishore Kumar special एपिसोड में किशोर कुमार जी के बेटे अमित कुमार स्पेशल गेस्ट के तौर पर आएं थे और वो भी अरूणिता की मीठी आवाज से, अरुणिता की सुरों पर मजबूत पकड़ से बहुत ही इंप्रेस होते हुए नजर आए।
किसी भी क्लासिकल सिंगर के लिए लता मंगेशकर जी एक बहुत बड़ी प्रेरणा है और उनके गाने को स्टेज़ पर गाना बहुत ही गर्व की बात है। अरुणिता के लिए यह सौभाग्य की बात है कि अरुणिता की आवाज लोगों को लता जी की याद दिलाती है।
1975 में आई आंधी मूवी का यह गाना आज भी लोगों के जेहन में है और अरुणिता ने एक बार फिर उन यादों को तरोताजा कर दिया।
Indian idol से लेकर youtube तक अरुणिता की हर performance लोगों को बहुत पसंद आ रही है। अरुणिता की इस performance के youtube अपलोड को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। अब तक इस वीडियो को 2.9 मिलियन views और 40,000 से ज्यादा likes मिल चुके है। 1700 से ज्यादा लोगों ने अरुणिता और उसकी सिंगिंग की जमकर तारीफ की है। आप भी सुनना चाहेंगे ना कि लोगों ने अरुणिता को किस कदर सराहा है । तो आइए आपको सुनाते है अरुणिता और उसकी प्यारी आवाज के लिए लोगों का प्यार ।