इन्डियन आइडल ने अरुणिता को एक अलग पहचान, एक अलग जगह दिलाई है और आज हम आपके लिए इंडियन आईडल से ही अरुणिता का एक ओर Amazing Video लेकर आए है।
Arunita’s Song #9
आपकी आँखों में कुछ/Aapki Ankhon Mein Kuch
Indian Idol 12, Episode 15
Date: 16th January 2021
Episode Name: Evergreen Legends: Musical Tribute to R.D. Burman & Kishore Kumar
Guest: Amit Kumar
Judges: Vishal, Himesh and Neha
Upload 1: https://youtu.be/q42Yng5rEAI
Upload 2: https://youtu.be/GrQMnSRW9no
Upload 3: https://youtu.be/WFou5UC_XQ8
Upload 4: https://youtu.be/4W8KKig3Zyo
16 जनवरी को टेलीकास्ट हुआ इंडियन आईडल सीज़न 12 का एपिसोड 15 एक बहुत ही स्पेशल एपिसोड था जिसमें सुरो की दुनिया के दो दिग्गजों, दो great legends सदाबहार R.D.Burman जी और Kishore Kumar जी को special tribute दिया गया था इसलिए इस एपिसोड का नाम भी Evergreen Legends: Musical Tribute to R.D. Burman & Kishore Kumar ही रखा गया था।
इन दोनों legends की Composition और सिंगिंग को दोहराना ही हर गायक के लिए बहुत गर्व की बात है और आज इस खास एपिसोड में अरूणिता ने अपनी performance के लिए आर डी बर्मन जी द्वारा कंपोज किया हुआ और लता मंगेशकर और किशोर कुमार द्वारा गाया हुआ एक बहुत ही खूबसूरत सॉन्ग “आपकी आंखों में कुछ महके हुए से ख्वाब है” चुना। 1978 में आई घर मूवी का रेखा जी पर Picturised यह गाना, उनके बेहतरीन गानों में से एक है। ऐसा लगता है गुलज़ार जी ने शायद उन्हें देख कर ही यह गाना लिखा था। किसी भी गाने से जब इतने बड़े बड़े महारथी जुड़े हो तो किसी भी singer पर कितना प्रेशर होता होगा। आप भी अंदाजा लगा सकते है लेकिन अरूणिता ने इस प्रेशर को बखूबी हैंडल किया और अपनी मधुर आवाज से सबको कायल कर दिया। इस खूबसूरत गाने को अरुणिता ने इतनी खूबसूरती से गाया की हर कोई अरुणिता की आवाज़ की खुशबू से महक गया।
इस Special musical tribute में अरूणिता ने बखूबी अपना योगदान दिया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हमेशा की तरह यह भी अरुणिता की एक बहुत ही खूबसूरत, सुरमई, Melodies और Soothing Performance थी।
Arunita की performance के दौरान show के judges Himesh Reshammiya जी, विशाल जी और नेहा कक्कड़ जी के मुंह से बस यही निकल रहा था, क्या बात है, वाह। wow। Show के Special guest Amit Kumar जी ने तो अरुणिता को एक perfect playback singer ही declare कर दिया।
जी हां, अरुणिता की आवाज को playback singing के लिए बिल्कुल परफेक्ट बताया।
अरूणिता को हंसते मुस्कुराते हुए, बड़े आराम से, बड़ी आसानी से लेकिन पूरे कॉन्फिडेंस से गाते हुए देखकर यकीन ही नहीं होता कि इतनी छोटी सी उम्र में अरूणिता इतनी बेहतरीन performance दे रही है। लगता है, इंडियन आइडल के इस सफर में अरूणिता ने अपनी कमर कस ली है कि वह सबके बीच अपनी वो जगह बनाना चाहती है, जिससे लोग indian idol के सफ़र के बाद भी उसे हमेशा याद रखें।
अरुणिता की मधुर आवाज, सुरों पर मजबूत पकड़ और क्लासिकल सिंगिंग का नायाब हुनर सचमुच बेमिसाल है, जो लोगों को हैरान कर देता है। अरूणिता जब भी गाती है तो अपने सुरों से ऐसा समा बांध देती है कि हर कोई सब कुछ भूल कर उसी में खो जाता है। ऐसा लगता है कि यह Performance कभी खत्म ही ना हो और सुरों का यह तराना यूं ही चलता रहे।
अरुणिता की इस performance को ना केवल इंडियन आइडल के सेट पर ख़ूब वाहवाही मिली बल्कि अपने यूट्यूब अपलोड पर भी इस performance ने खूब धमाल मचाया।
इस गाने को सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर पांच बार अपलोड किया जा चुका है। उसी से हम पहले अपलोड के आंकड़े दे रहे हैं. और मैं डिस्क्रिप्शन बॉक्स में सभी अपलोड लिंक दे रहा हूं, आप गाना देख और सुन सकते हैं।
YouTube पर सबसे पहला अपलोड से लेकर आज तक अरुणिता के इस वीडियो को 2.9 मिलियन views और 40,000 से ज्यादा likes मिल चुके है। 1700 से ज्यादा लोगों ने कमेंट के जरिए अरुणिता की और उसकी बेहतरीन सिंगिंग की तारीफ की है।
आइए अरूणिता को मिले कुछ बेहतरीन कमेंट आपको भी सुनाते है,
अरुणिता ने सबका दिल जीत ही लिया है, चाहे ट्रॉफी मिले, चाहे नहीं मिले। अरुणिता तो Winner बन चुकी है। अरूणिता जब भी गाती है तब ऐसा लगता है कि वह किसी कंपटीशन के लिए नहीं गा रही केवल अपने दिल और आत्मा के लिए गा रही है।