Indian Idol season 12 के episode 21 में अरूणिता ने अपनी 13th performance दी थी; यह एपिसोड पूनम ढिल्लो और पद्मिनी कोल्हापुरी स्पेशल था । जी हां, 6 February 2021 को टेलीकास्ट हुए इस एपिसोड में बॉलीवुड की दो खूबसूरत अदाकाराएं, दो best Friend’s पूनम ढिल्लो और पद्मिनी कोल्हापुरी ji, special Guest के तौर पर आई थी ।
Arunita’s Song #13
Song: Mere Kismat Mein Tu
Indian Idol 12, Episode 21
Broadcast Date: 6th February 2021
Judges: Vishal, Himesh and Neha
Guests: Padmini Kolhapure And Poonam Dhillon
Name of the Episode: Padmini Kolhapure And Poonam Dhillon Special
YouTube Link: https://youtu.be/y9TaHgADZEY
इस एपिसोड में अरूणिता ने दोनों अभिनेत्रियों पर फिल्माया एक-एक गाना गाया था। आज इस वीडियो में हम पद्मिनी कोल्हापुरी जी के “मेरी किस्मत में तू नहीं शायद,” गाने पर अरुणिता की performance का Review करेंगे ।
इस एपिसोड में अरूणिता ने 1982 में रिलीज हुई पद्मिनी कोल्हापुरी जी की एक सुपरहिट मूवी प्रेम रोग का, एक sad रोमांटिक सॉन्ग “मेरी किस्मत में तू नहीं शायद, फिर क्यों तेरा इंतजार रहता है,” गाया ।
अरुणिता के गाने की शुरुआत ही नेहा जी के Wow से हुई; मतलब जैसे ही अरूणिता ने पहली लाइन गाना शुरू किया तभी नेहा जी को अरुणिता की आवाज, अरुणिता के सुर इतने भा गए कि उनके मुंह से अपने आप ही निकल गया wow ।
अरुणिता की इस performance ने Show के तीनों Judges विशाल जी, नेहा कक्कड़ जी और हिमेश जी को बहुत ही ज्यादा इंप्रेस किया । गाने का दर्द और अरुणिता की आवाज का जादू हिमेश जी के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था । हिमेश जी को अरुणिता की आवाज इतनी अच्छी लग रही थी कि performance के दौरान वो बस यही बोल रहे थे वाह । वाह । अरुणिता ने इतनी मासूमियत से यह Sad Song गाया कि नेहा जी भी बहुत Emotional हो गई और वो अरुणिता के सुरों से इतनी Impress हुई कि performance के बीच में भी Clapping कर रही थी । Show की स्पेशल Guest पद्मिनी कोल्हापुरी जी तो शायद गाने को सुनकर अपने Shooting के दिनों में ही पहुंच गई । अभी तक उन्हें गाने के बोल ध्यान थे इसीलिए अरूणिता के साथ-साथ गुनगुना रही थी।
इस एपिसोड में अरूणिता को अपनी performance के लिए सभी Judges और दोनों स्पेशल Guest से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।
अपनी हर performance के साथ अब और भी कॉन्फिडेंट नज़र आती है। अरुणिता की आवाज, गाने के बोल, जितने कमाल के है उतनी ही इस गाने की धुन लाज़वाब है । flute की धुन बहुत ही जबरदस्त है । एक salute तो musical team के लिए भी बनता है ।
Yellow कलर के ट्रेडिशनल Attire में अरुणिता बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी। अरुणिता के पहनावे में हमेशा भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है ।
सोनी टीवी के Youtube channel Set India पर अरुणिता की इस performance को अपलोड हुए लगभग एक साल हो गया है और इस एक साल में इसे 3 लाख से ज्यादा Likes, और 33.7 millions plus,, views मिल चुके है । लगभग 7k लोगों ने अरुणिता की Performance से खुश होकर कमेंट किए है । आइए आपको भी सुनाते है अरुणिता के लिए लगभग 7000 लोगों के प्यार भरे शब्द ।
Success की सबसे खास बात है कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है और अरूणिता इसका बेस्ट Example है एक छोटे से गांव से आकर अरूणिता ने अपनी मेहनत के दम पर ही आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है करोड़ों की इस दुनिया में अपना नाम किया है ।
Fluent Voice, Superb High Notes, Melodious, and Sweet voice, Great voice, unbelievable, Incredible voice, fantastic and splendid voice, a big salute to the musical team, great selection of songs, speechless performance, Arunita, and musicians are excellent, Quality Voice, unexpectable voice, really heart-warming voice, marvelous singer, great voice, God gifted voice, the best singer so far, 4 minutes of pure bliss, a divine voice, mind-blowing performance, etc । ये तो केवल एक झलक है अरुणिता को इससे कहीं ज्यादा लोगों का प्यार मिल रहा है ।
She is the best upcoming Vocalist, she is the purest diamond of India, র্runita is a combination of simplicity with a pure voice,
Arunita perfectly delivers the emotion of the lyrics with her singing ।
अरुणिता की आवाज केवल आवाज नहीं एक जादू है जो हमें दूसरी दुनिया में पहुंचा देता है । . वाकई अरुणिता और उसकी आवाज दोनों बहुत ही प्यारे है ।