इंडियन आइडल 12 : अरुणिता के इक्कीसवें से चौबीसवें गाने में स्टेज ही हिला दिया था

27 फरवरी को टेलीकास्ट हुआ इंडियन आईडल का यह एपिसोड गोविंदा एंड शक्ति स्पेशल एपिसोड था। Indian idol में अरूणिता की यह 21, 22, 23 और 24th performance थे, और ये चारों गाने duet थे। duet performance में अरुणिता का साथ दिया था ঞndian idol के कंटेस्टेंट और उनके दोस्त पवनदीप राजन ने । गोविंदा जी की चार सुपरहिट मूवी का सुपरहिट चार गानों में से पहला था “तुमसा कोई पियारा”। इस गाने को ओरिजनली कुमार सानू जी और अलका याग्निक जी ने गाया है। यह गाना 1994 में आई फिल्म ‘खुददर’ का है।

इस एपिसोड में अरुणिता चार गाने गाती नजर आ रही हैं।

Indian Idol Episode 27
Date: 27th February 2021
Guest: Gobinda Ji & Shakti Kapoor
Episode: Gobinda & Shakti Sepcial

Song 21: Tumsa Koi Piyara

Song 22. Aap Ke Aajane Se

Song 23: Tum Toh Dhokhebaaz Ho/तुम तो धोकेबाज हो

Song 24: Prem Jaal Mein Phas Gayi Main Toh

Video Courtesy: Set India

और दूसरा गाना था “आपके आ जाने से”। यह गाना 1987 में आई फिल्म ‘खुदगर्ज’ का है। इस गाने को ओरिजनली Mohammad Aziz जी और Sadhana Sargam जी ने गाया है।

तीसरा गाना था “तुम तो धोखेबाज़ हो, वादा करके भूल जाते हो”, और ये था, साजन चले ससुराल, फिल्म का गाना । दोनों ने मिलकर ऐसा गाया कि स्टेज ही हिला दिया था । इस गाने को ओरिजनली कुमार सानू जी और अलका याग्निक जी ने गाया है। अरुणिता और पवनदीप राजन ने दोनों की जुगलबंदी को बखूबी दोहराया ।
दिन का चौथा और अंतिम गीत था, “प्रेम जाल में फंस गई मैं तो”। और ये है साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म “जिस देश में गंगा रहता है” का गाना।

सभी गाने दोनों ने बहुत अच्छे गाए हैं, लेकिन पवनदीप ने कुछ कुछ जगहों पर गलतियां कीं। जरा मस्ती के भेष में सुनिए गोविंदा जी क्या कह रहे हैं। और हिमेश जी चुप रह सकते हैं क्या?

पानी का कोई रंग नहीं होता। इसी तरह, अरुणिता की आवाज़ भी, अलका जी हों, साधना जी हों, या अनुराधा जी के गाने हों। सब गाने अरुणिता का गाने बन जाती है । ऐसा लगता है कि गाना अरुणिता के लिए बनाया गया है। इन तीन गायकों की तरह अरुणिता का स्टाइल भी soft romantic songs ही है लेकिन इस performances में अरूणिता का एक अलग ही रूप सामने आया। सीधी-सादी शरमाई सी अरुणिता की यह performances बेहद मस्ती भरी, चुलबुली सी performances था । जिसमें लाज़वाब सुरों के साथ-साथ खट्टी-मीठी नोकझोंक का तड़का भी था ।

अरुणिता की यह duet performance थी जो लीक से हटकर थी। जिसे शो के स्पेशल गेस्ट गोविंदा जी और शक्ति कपूर जी भी बहुत इंजॉय कर रहे थे।

जब आप स्टेज पर गा रहे होते है तब आपके सुरों के अलावा आपके expressions, आपकी body language सब कुछ मायने रखता है और इस performance में अरूणिता का अंदाज कमाल का था ।

अरुणिता ने अपनी इस शानदार, जानदार performance के लिए एक ब्राइट ऑरेंज कलर का लहंगा choose किया था जो उन पर बहुत ही जच रहा था।

और ये चारों गाने में अरुणिता का साथ दिया था पवनदीप राजन ने

यह performances अरुणिता की versatility का एक बेहतरीन उदहारण हैं। performance को ना केवल शो के स्पेशल गेस्ट बल्कि judges ने भी बेहद पसंद किया। हिमेश सर तो खुद को रोक ही नहीं पाएं और गोविंदा जी और शक्ति जी के कुछ कहने से पहले ही उन्हें रोककर सबसे पहले तो ऐसी अनेकों unbeatable, historic, legendary performances, movies और songs के लिए गोविंदा और शक्ति जी का धन्यवाद किया और फिर अरुणिता और पवनदीप की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि Indian Idol की यह सुपरहिट जोड़ी एक दूसरे के लिए ही गा रही हो । अरुणिता के सुर लाज़वाब थे..

भारती सिंह ने मस्ती का तड़का लगाते हुए दोहराया कि दोनों की यह performance बहुत ही अच्छी और मीठी performance थी । दोनों बिल्कुल गाने में खोए हुए थे ।

अरुणिता और पवनदीप की यह जुगलबंदी को लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आई । सोनी टीवी के, Set इंडिया, चैनल पर अरुणिता और पवनदीप की इस performances को एक साल पहले अपलोड किया गया था । मैं सभी गानों का लिंक दे रहा हूं आप वहां जाकर पूरा सुन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंडियन आइडल 12 : अरुणिता ने बीसवां गाने एक ओर लाज़वाब गाना गाया
Next post इंडियन आइडल 12 : अरुणिता ने पच्चीसवें और छब्बीसवें गाने गाए बहुत ही बेहतरीन

Goto Top