इंडियन आइडल 12 : चौदहवाँ गाना था अरुणिता की खूबसूरत गाना में एक

इंडियन आइडल 12 के एपिसोड 21 में अरूणिता ने अपनी चौदहवाँ performance दी थी; यह एपिसोड पूनम ढिल्लो और पद्मिनी कोल्हापुरी स्पेशल था । जी हां, 6 February 2021 को टेलीकास्ट हुए इस एपिसोड में बॉलीवुड की दो खूबसूरत अदाकाराएं, दो best Friend’s पूनम ढिल्लो और पद्मिनी कोल्हापुरीजी, special Guest के तौर पर आई थी ।

Arunita performed her 14th performance.

इस एपिसोड में अरूणिता ने दोनों अभिनेत्रियों पर फिल्माया एक-एक गाना गाया था। आज इस वीडियो में हम पूनम ढिल्लो जी के “रब मुझे माफ़ करे, मेरा इंसाफ करे,” गाने पर अरुणिता की performance का Review करेंगे ।

इस एपिसोड में अरूणिता ने 1984 में रिलीज हुई पूनम ढिल्लो जी की एक सुपरहिट मूवी “सोहणी महीवाल,” का, एक रोमांटिक सॉन्ग “रब मुझे माफ़ करे, मेरा इंसाफ करे,” गाया ।

YouTube Link: https://youtu.be/iQPncbf1Ufg

Arunita’s Song #14
Song: Rab Mujhe Maaf Kare/रब मुझे माफ़ करे, मेरा इंसाफ करे
Indian Idol 12, Episode 21
Broadcast Date: 6th February 2021
Judges: Vishal, Himesh and Neha
Guests: Padmini Kolhapure And Poonam Dhillon
Name of the Episode: Padmini Kolhapure And Poonam Dhillon Special

Video Courtesy: Set India

अरुणिता की इस performance ने Show के तीनों Judges विशाल जी, नेहा कक्कड़ जी और हिमेश जी को बहुत ही ज्यादा इंप्रेस किया । अरुणिता ने इतनी मासूमियत से यह romantic Song गाया कि नेहा जी भी बहुत Emotional हो गई और वो अरुणिता के सुरों से इतनी Impress हुई कि performance के बीच में भी Clapping कर रही थी । Show की स्पेशल Guest पूनम ढिल्लो जी तो शायद गाने को सुनकर अपने Shooting के दिनों में ही पहुंच गई । अभी तक उन्हें गाने के बोल ध्यान थे इसीलिए अरूणिता के साथ-साथ गुनगुना रही थी।

इस एपिसोड में अरूणिता को अपनी performance के लिए सभी Judges और दोनों स्पेशल Guest से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। जज हिमेश जी ने कहा कि यह बहुत अच्छा performance था। ऐतिहासिक था। उन्होंने कहा कि यह आपको फाइनल तक ले जाएगा, और आपको बाकी प्रतियोगियों के साथ एक अच्छा contest देगा।
सावधान हो जाइए लेड़को, इस बार इंडियन आइडल जीत सकती है, एक लड़की !!

Arunita Received a Kala Tika from पद्मिनी कोल्हापुरीजी

अपनी हर performance के साथ अब और भी कॉन्फिडेंट नज़र आती है। अरुणिता की आवाज, गाने के बोल, जितने कमाल के है उतनी ही इस गाने की धुन लाज़वाब है । flute की धुन बहुत ही जबरदस्त है । एक salute तो musical team के लिए भी बनता है ।

Yellow कलर के ट्रेडिशनल Attire में अरुणिता बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी। अरुणिता के पहनावे में हमेशा भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है ।

सोनी टीवी के YouTube channel Set India पर अरुणिता की इस performance को अपलोड हुए लगभग एक साल हो गया है और इस एक साल में इसे 23 K से ज्यादा Likes, और 2 millions plus, views मिल चुके है । लगभग 7k लोगों ने अरुणिता की Performance से खुश होकर कमेंट किए है । क्या आपने अरुणिता की इस गाना full सुना या देखा है, नहीं तो मैं डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिंक दे रहा हूं, आप इसे जरूर देखें।

Success की सबसे खास बात है कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है और अरूणिता इसका बेस्ट Example है एक छोटे से गांव से आकर अरूणिता ने अपनी मेहनत के दम पर ही आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है करोड़ों की इस दुनिया में अपना नाम किया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंडियन आइडल 12 : तेरहवां गाना अरुणिता की आवाज का जादू फैल गया
Next post इंडियन आइडल 12 : अरुणिता की पंद्रहवां गाना था लाज़वाब और बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक था

Goto Top