इंडियन आइडल 12 : अरुणिता ने बीसवां गाने एक ओर लाज़वाब गाना गाया

अपने last वीडियो में हमने इन्डियन आइडल सीज़न 12 के छब्बीसवें एपिसोड से अरुणिता की एक super melodious performance आपको दिखाई थी जो आप सबको बहुत पसंद आई थी । तो आपकी पसंद का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए उसी एपिसोड से अरुणिता की एक ओर बेहतरीन performance लेकर आएं है ।

तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अनजाना । इंडियन आइडल में अरूणिता का गाया एक ओर लाज़वाब गाना ।

Arunita Performed her 2oth Song

Full Song:

Indian Idol Episode 26
Date: 21st February 2021
Guest: Pyarelal Sharma
Episode: Live In Concert Special

Video Courtesy: Set India

 

इंडियन आइडल सीज़न 12 का छब्बीसवा एपिसोड live in concert special एपिसोड था जिसमें प्यारेलाल जी अपनी धर्मपत्नी के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर आएं थे ।

जैसे ही अरुणिता ने गाना शुरू किया । उसके सुरों की पकड, उसकी गायकी के प्यारेलाल जी भी इस कदर कायल हुए कि उनके मुंह से सीधे यहीं शब्द निकले । वाह.. बहुत बढ़िया ।

एक concert तभी हिट होता है जब audience पूरा enjoy करे और जब अरुणिता गाती है तो बहुत ही प्यारा समां बंध जाता है । हर कोई अरूणिता की सुरीली मधुर आवाज में खो जाता है ।

अरुणिता जब भी परफॉर्म करती है तो बस यहीं ख्याल आता है कि हंसते मुस्कुराते हुए इतनी सहजता से अरुणिता कोई भी गाना इतनी आसानी से गा लेती है क्या हुनर है ।

अरुणिता की इंडियन आइडल में यह बीसवाँ performance थी और इतनी performances के बाद अरुणिता की मासूमियत, अरुणिता की सादगी, अरूणिता की आवाज, अरुणिता के सुर लोगों के दिलों पर छा चुके है ।

जितनी प्यारी अरुणिता की आवाज है, उतनी ही प्यारी अरूणिता इस एपिसोड में लग रही थी । अरुणिता का लहंगा, अरुणिता का हेयर स्टाइल बहुत ही जच रहा था ।

अरुणिता को अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए शो के तीनों judges से Standing ovation मिला.. इसके अलावा परफॉर्मेंस खत्म होते ही ऑडियंस की तालियों की गड़गड़ाहट से जो शो गूंजा वो सच में काबिले तारीफ़ था ।

It was a mindblowing performance

प्यारेलाल जी ने भी परफॉर्मेंस खत्म होते ही अरुणिता की तारीफ में कहा कि अरुणिता को गाते हुए सुनकर ऐसा लग रहा था कि बस सुनते ही जाओ, सुनते ही जाओ । अरूणिता गाने को पूरा समझ के, बिल्कुल सही ढंग से गाती है । ना कुछ मिस करती है और ना ही किसी beat को overcome करती है । प्यारेलाल जी शुरु में डर रहे थे कि कहीं अरुणिता गाने के साथ पूरा न्याय ना कर पाए लेकिन अरुणिता ने तो कमाल ही कर दिया ।

उन्होंने आगे कहा कि आज उन्होंने उतना ही इंजॉय किया है जितना रिकॉर्डिंग के समय उन्होंने लता जी को सुनकर इंजॉय किया था ।

इससे ज्यादा किसी भी उभरते हुए कलाकार की तारीफ हो ही नहीं सकती । अरुणिता ने वाकई सुरों से सजी इस महफिल को रोशन कर दिया था ।

इंडियन आइडल के एक और कंटेस्टेंट और अरुणिता के दोस्त पवनदीप राजन ने इस गाने में भी ढोलक बजाकर म्यूजिक टीम को support किया ।

अरुणिता की इस परफॉर्मेंस को YouTube channel पर Upload हुए लगभग एक साल हो चुका है और इसे अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा Likes और 29 million views मिल चुके है। अरुणिता के फैंस के comments का तो कहना ही क्या ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंडियन आइडल 12 : अरुणिता ने उन्नीसवाँ गाने जब गा रही थी तो ऐसा लग रहा था जैसे वह केवल गाना नहीं गा रही बल्कि ईश्वर की साधना ही कर रही है
Next post इंडियन आइडल 12 : अरुणिता के इक्कीसवें से चौबीसवें गाने में स्टेज ही हिला दिया था

Goto Top