अरुणिता की जीवनी

अरूणिता कांजीलाल भारत के पश्चिम बंगाल के बनगांव की जवां उभरती हुई गायिका है। अरूणिता कांजीलाल बचपन से ही प्रभावशाली प्रतिभागियों में से एक रही है। अरुणिता कांजीलाल प्रतिभाशाली, विश्वास से भरपूर, सादगी पसंद महिला है। अरुणिता बचपन से ही प्रतियोगियों में बढ़ चढ़ भाग लेती रही है। वह अपने गाने से लोगों के दिलों तक पहुंचकर समाज में एक बदलाव लाना चाहती है। उन्होंने सिंगिग रियलिटी शो “इंडियन आइडल 12” में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वह “सुपरस्टार सिंगर सीज़न 2” शो के लिए देश के कोने-कोने से ऐसी प्रतिभा, ऐसे बच्चे ढूंढ कर लाई, जिनकी मधुर और सुंदर आवाज, पूरे देश ने पहले कभी नहीं सुनी थी। अरुणिता अब इस शो की कैप्टन है।

अरुणिता कांजीलाल का बचपन

अरुणिता ने छोटी सी उम्र से ही अपनी मां शर्बानी कांजीलाल और अपने मामा दिलीप हलदर से संगीत की शिक्षा लेनी प्रारंभ कर दी थी। आज अरूणिता से संबंधित हर लेख बताता है कि संगीत में उनकी रुचि 4 साल की छोटी सी उम्र से ही देखी जा सकती थी। उन्हें अपनी मां को गाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगता था। उन्होनें बनगांव में ही नंदिता चौधरी से भी संगीत की शिक्षा ली और फिर क्लासिकल संगीत की शिक्षा के लिए वह पुणे चली गई और वहां उन्होंने श्री रविंद्र गांगुली जी से क्लासिकल संगीत सीखा। इसके बाद अरुणिता ने कलकत्ता में आचार्य जयंत बासु जी से भी संगीत सीखा।

अरूणिता कांजीलाल अपनी मां के बेहद करीब है। उन्होनें बचपन से ही अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी मां के साथ ही बिताया है और करीब से अपनी मां की हर बारीकी को सीखा है।

अरूणिता कांजीलाल सितार, हारमोनियम के अलावा और भी कई वाद्ययंत्र बजाना जानती है।

अरुणिता कांजीलाल के संगीत यात्रा

अरूणिता कांजीलाल ने 10 साल की छोटी सी उम्र से ही संगीत के क्षेत्र में अपने कैरियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने सबसे पहले 2013 में जी बांग्ला पर प्रसारित “सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स” शो में भाग लिया था। वह इस शो की विजेता रही। उनका पहला शो बहुत ही कामयाब रहा और उन्होंने सबको अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया। इसके बाद अरुणिता ने जी टीवी पर प्रसारित “सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स” में भी भाग लिया और शो में तीसरा स्थान (Third Runner Up) हासिल किया।

अरूणिता कांजीलाल के प्रसिद्ध स्टेज़ शो

अरूणिता कांजीलाल ने मशहूर गायक शान सहित अनेकों लोकप्रिय गायकों के साथ कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शो में परफॉर्म किया है। अरुणिता लंदन (UK) में Wembley SSE Arena में 18 साल की उम्र में परफॉर्म करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला बनीं।

अरुणिता कांजीलाल और इंडियन आइडल सीजन 12

अरूणिता कांजीलाल ने 2020 में सोनी टीवी पर प्रसारित सिंगिंग रियलिटी शो “इंडियन आइडल सीजन 12” के लिए ऑडिशन दिया और अपनी आवाज से हिमेश रेशमिया जी, विशाल ददलानी जी और नेहा कक्कर को अचंभित और मंत्रमुग्ध कर दिया। अरुणिता को अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए गोल्डन टिकट और गोल्डन माइक भी मिला।

अरुणिता ने अपनी मधुर आवाज से ना केवल शो के निर्णायकों को बल्कि सारी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया। “सत्यम शिवम सुंदरम” गाने के बाद अरुणिता सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब हर प्लेटफॉर्म पर छा गई। इस गाने को अब तक 63 मिलियन बार देखा जा चुका है।

अरुणिता की आवाज़ का जादू

अरुणिता की आवाज आपको आत्मिक खुशी देती है और आपको क्लासिकल संगीत की मधुर दुनिया में ले जाती है। उनकी सुरीली आवाज, संगीत के लिए जुनून और विविध प्रकार के शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय गानों ने दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को आकर्षित किया है।

अरुणिता के भावी लक्ष्य

अरुणिता अपनी मधुर आवाज से पार्श्व गायिका के तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाना चाहती है।

अरूणिता अद्भुत प्रतिभा की धनी है। शास्त्रीय संगीत और अर्ध-शास्त्रीय संगीत दोनों विधाओं में निपुण है। हमारे मंच पर, हम आपको अरूणिता कांजीलाल की संगीत यात्रा, कार्यक्रमों, शो और बहुत कुछ के साथ लगातार अपडेट रखने का प्रयास करेंगे। आज ही हमें ज्वॉइन कीजिए और अरुणिता कांजीलाल के बारे में और अधिक जानिए।

 

अरुणिता कांजीलाल से जुड़ी हर नई खबर देखने के लिए Arunita.Fan से हर पल जुड़े रहिए।

This article was translated from our main site and translated by: Sarika

Goto Top