आइए सुपरस्टार सिंगर सीजन 2, दिन 25 (16 जुलाई 2022) और दिन 26 (17 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल के कुछ खूबसूरत पलों की समीक्षा करें।
मां को सलाम तो अनेकों बार किया है, आज बारी है, मां का हाथ थाम कर जिंदगी के हर कदम पर हम को संभालने वाले पिता को प्रणाम करने की । जी हां, इस Weekend सुपर स्टार सिंगर सीजन टू के एपिसोड 25 में हमारे सपनों को उड़ान देने वाले, मांगने से पहले हर डिमांड को पूरा करने वाले, पिता को सलामी दी गई। इस weekend का First Episode एक बहुत ही स्पेशल एपिसोड, ‘Father Special’ था।
इस Special Episode को, Special Thanks को और भी ज्यादा Special बनाया तीन स्पेशल Guests ने।
इस शो के पहले guest थे, पिता के प्रति सबकी फिलिंग्स को शब्दों में बयां करने आए, Manoj Muntashir जी, जो पहले Mother Special Episode में मां को सलामी देने आए थे और आज पिता के आगे शीश नवाने आए थे।
Saturday को Episode 25 में मनोज जी के अलावा Show के दो और मेहमान अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी थे जो अपनी Upcoming movie “ek villain returns” को प्रोमोट करने आए थे।
इस स्पेशल एपिसोड में अरूणिता की टीम से पहली परफॉर्मेंस मोहम्मद फैज ने दी, जिसने अपने स्पेशल अंदाज से स्पेशल एपिसोड को और भी स्पेशल बना दिया। फैज ने दो गानों की Parody गाई। फैज ने पहला गाना, “मैं फिर भी तुमको चाहूंगा”, और दूसरा गाना “मन मस्त मगन, मन मस्त मगन, बस तेरा नाम दोहराए”, इतनी खूबसूरती से गाया कि, हर कोई मस्त मग्न हो गया।
फैज की Performance की एक ख़ास बात है कि, जब भी फैज गाता है कोई भी लिटिल सिंगर अपनी सीट पर बैठा नहीं रह पाता, इसी तरह इस परफॉर्मेंस में भी कुछ बच्चे फैज का गाने में साथ दे रहे थे और बाकी अपनी सीट पर खड़े होकर झूम रहे थे।
Performance के End में फैज को अर्जुन कपूर, सभी Captains और little singers से standing ovation मिला।
जावेद अली जी ने तो किसी को कुछ कहने ही नहीं दिया, सीधे दुनिया हिला दी कह दिया।
अर्जुन कपूर ने कहा कि अपने गाने को फैज जैसी आवाज में सुनना मेरे लिए गर्व की बात है। एक्टिंग करते समय गानों के बोल की तरफ़ ध्यान नहीं जाता लेकिन आज बैठकर जब अपने गानों को ध्यान से सुना तो गानों की कीमत समझ आई। उन्होंने दोनों गाने साथ साथ गुनगुनाए भी।
दिशा पाटनी तो फैज से इतनी Impress हुई कि उन्होंने उससे तेरी गलियां सॉन्ग अपने लिए गवाया और खुद को और फैज को स्पेशल फील करवाया। यह फैज़ के लिए बिल्कुल एक स्टार performer Vali feeling थी जब एक इतनी बड़ी Star खुद special आपसे गाने के लिए कहे।
फिर कुछ मस्ती भरे स्वालों के साथ और अगली एक और खुबसूरत शाम के इंतजार के साथ यह शाम यहीं खत्म हुई।
अगली शाम और भी हसीं थी जहां एक से बढ़कर एक evergreen हसीं नगमों को दोहराया गाया। जी हां, Episode 26 Evergreen Songs Special था जिसमें Special guest के तौर पर हमें Superhit सदाबहार Songs देने वाले Anand जी आएं थे जिन्हें बच्चों ने पिछले Episode में Don Dadu की उपाधि दी थी।
आनंद जी ने खुद कहा कि मैं दो दोबारा खुद को यहां आने से रोक नहीं पाया क्योंकि ये लाजवाब बच्चे सपनों में आकर मुझे बुला रहे थे, दद्दू आओ, दद्दू आओ।
आज के शो में अरूणिता की टीम से सबसे पहले अपना जलवा बिखेरने आए, जूनियर किशोर रोहनदास, अमिताभ बचपन के रोल में, अपने जोड़ीदार junior chef Pratyush के साथ।
यह जोड़ी जब भी स्टेज पर आती है, धमाल मचा कर जाती है और आज इन्होंने अमिताभ बच्चन जी के super duper hit song “के पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी” पर full on entertaining Performance दी। अमिताभ बच्चन जी का ही गेट up लेते हुए दोनों शेरवानी और साफा पहनकर बने छोटे दूल्हे बहुत ही सुन्दर लग रहे थे।
Parents से लेकर Captains तक, judges से लेकर Little Singers तक हर कोई इस मजेदार performance को enjoyy कर रहा था। Performance खत्म होते ही सभी captains और juniors स्टेज पर आ गए और प्रत्युष और रोहन को गले लगाकर, उठाकर सभी ने दोनों की लाजवाब performance के लिए अपनी खुशी जाहिर की।
आनंद जी, जावेद अली जी और सभी दर्शकों से रोहन और प्रत्युष को अपनी कमाल धमाल performance के लिए standing ovation मिला। इस जबरदस्त परफॉर्मेंस को पूरे show में सभी enjoy कर रहे थे।
इस परफॉर्मेंस की तारीफ करने के लिए किसी के पास शब्द ही नहीं थे।
आनंद जी ने कहा इतना मुश्किल गाना, इतनी आसानी से इतनी छोटी सी उम्र में, कैसे गा लेते हो, यह तो बेमिसाल कमाल ही है।
अल्का जी तो इस Outstanding, Performance को देखकर हैरान ही रह गई उनके मुंह से सीधा निकला “Oh my God”। बिल्कुल ऐसा लग रहा था जैसे हम मूवी का सीन देख रहे है, यह केवल एक गाना नहीं था बल्कि एक play, एक ड्रामा scene की तरह ही लग रहा था। गाना, एक्शन, एक्सप्रेशन, ड्रामा सब सब एक साथ कैसे कर लेते हो।
अलका जी ने पूछा कि कुछ दिन पहले तक तो तुम दोनों एक दूसरे को चैलेंज करते थे और आज तुम जोड़ी बन गए, यह कमाल कैसे हुआ, तब पीछे की सच्चाई पता लगी कि ये दोनों भी आम बच्चों की तरह ही लड़ने झगड़ने वाले दोस्त, जोड़ीदार बने हुए है। चाहे लड़ रहे हो, या मस्ती कर रहे हो… लेकिन दोनों की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है।
अरूणिता की टीम से अगली परफॉर्मेंस स्टार परफॉर्मर फैज की थी। फैज ने अपनी परफॉर्मेंस में पहला गाना चोरी चोरी मूवी का “ये रात भीगी भीगी, ये मस्त फिजाए” और दूसरा गाना “एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई” गाया। रोमांटिक चॉकलेट ब्वॉय फैज़ जब भी गाना गाता है, शो में एक अलग ही प्यारा सा माहौल बन जाता है, जिसमें हर कोई झूम रहा होता है गुनगुना रहा होता है।
फैज की Performance इतनी दमदार थी कि खत्म होते ही चारों तरफ सीटियों और तालियों का शोर था।
आनंद जी और सभी judges ने फैज़ को Standing Ovation दिया।
आनंद जी को फैज का यह रात भीगी भीगी गाना सुनकर अपने दिन याद आ गए जब वह गाना सीखते थे। फैज का गाना सुनकर उन्हें भी गाने का बहुत मन हुआ, अपनी उम्र के कारण गा नहीं पाते लेकिन फिर भी उन्होंने गाने का मुखड़ा जरूर गुनगुनाया। उन्होंने फैज से कहा कि तुम्हारी आवाज में वह बात है जो हीरो के लिए गा सकते हो और तुम लगते भी हीरो हो तो तुम क्या करोगे… हीरो बनोगे या हीरो के लिए गाओगे तो फैज ने अपनी गायकी को चुना। फैज का जवाब सुनकर आनंद जी बहुत खुश हुए।
अलका जी ने तो फैज की Performance देखकर जो कहा उसके बाद कुछ और कहने की जरूरत ही नहीं है कि आज हमारे सामने, सुपरस्टार के मंच पर, एक कल का सुपरस्टार खड़ा है।
हिमेश जी ने कहा कि तुमने इस परफॉर्मेंस से अपनी फिनाले में seat बुक कर ली है क्योंकि यह परफॉर्मेंस एक फिनाले की स्टांप ही है। किशोर दा का जो गाना उनके सिवा आज तक किसी की आवाज में नहीं जमा वह तुमने अपने अंदाज में इतनी कॉन्फिडेंस और इतना बखूबी गाया कि दुनिया हिला दी।
इस weekend top 5, में अरूणिता की टीम से जगह बनाई चॉकलेट बॉय फैज ने और मेडल हासिल किया।
आनंद जी के आने की खुशी में इस Weekend Elimination Round नहीं किया गया तो सब बच्चों ने राहत की सांस ली और इसी के साथ हंसते गाते हुए, Episode 26 और इस वीकेंड का सफर यहीं खत्म हुआ।