इंडियन आइडल 12 : अरूणिता कांजीलाल का कामयाबी का सफ़र – पहला गाना

कोलकत्ता के छोटे से गांव बनगांव में जन्मी अरूणिता आज न केवल India में, बल्कि सारी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है। अरूणिता ने अपने टैलेंट, अपनी मेहनत और अपनी सादगी के दम पर अपनी कामयाबी का सफर बचपन से ही शुरु कर दिया था लेकिन Indian Idol से अरुणिता ने बुलंदियों की ऊंचाइयों को छुआ है।

अरुणिता गा रही हैं पहला गाना – “ए री पवन”

Song #1: Ae Ri Pawan
Indian Idol 12, Episode 3
Broadcast Date: 5 December 2020

YouTube link: https://youtu.be/a7ZxGT_T1Gs

 

आज हम अरूणिता के Fans के लिए Indian Idol के सफ़र की खास झलकियां लाए है, जो उन फैंस के लिए बेहद खास तोहफा है जो अरुणिता को इंडियन आइडल से पसंद करते है, अरूणिता के इस कामयाबी के सफर को बार बार देखना चाहते है और उसके गानों को बार-बार सुनना चाहते है।

कहते हैं ना पूत के पांव पालने में ही दिख जाते है, ऐसे ही अरुणिता की संगीत में रुचि बहुत छोटी सी उम्र से ही नजर आने लगी थी। अरूणिता की मां ने अरूणिता के इस हुनर को पहचाना और उसकी पहली गुरु बनी।
फिर अरूणिता ने कुछ समय तक अपने मामा जी से भी संगीत की शिक्षा ली और उसके बाद पुणे जाकर गुरु रविंद्र गांगुली जी से संगीत की शिक्षा ली।

अरूणिता बचपन से ही अपनी मां के बहुत करीब रही है, वहीं अरुणिता की सबसे पहली, सबसे अच्छी दोस्त है और वहीं गुरु भी है। एक सीधी-सादी सी लड़की, जिसे घर में रहना बेहद पसंद था, घर के छोटे-छोटे काम करने का शौक था, आस पड़ोस की हर महिला जिसकी दोस्त थी, वह आज बॉलीवुड की इस चकाचौंध वाली बड़ी सी दुनिया में अपनी मधुर आवाज से अपनी एक अलग जगह बना रही है और लाखों दिलों पर अपने सुरों का जादू बिखेर रही है।

जैसा कि हम सब जानते है बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग के लिए Indian Idol एक बेहतरीन मंच है और यही सोच कर अपना प्लेबैक सिंगिंग का सपना पूरा करने के लिए अरुणिता कांजीलाल ने इंडियन आईडल में participate किया और अपने टैलेंट के दम पर उस Show में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

17 साल की छोटी सी उमर में इतने बड़े Platform पर मंझे हुए कलाकारों के आगे परफॉर्म करना आसान नहीं है। कोई भी नर्वस हो सकता है, कुछ ऐसा ही अरूणिता के साथ भी हुआ। Indian idol शो में अरूणिता की पहली परफॉर्मेंस नेहा कक्कर, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जी के सामने थी, तो अरुणिता भी थोड़ी नर्वस हो गई। लेकिन Nervousness के बावजूद अरुणिता ने एक सफल ऑडिशन दिया और इंडियन आइडल में अपनी जगह बना ली।

अरूणिता ने ऑडिशन के लिए सॉन्ग बेमिसाल मूवी का लता मंगेशकर द्वारा गाया गया “ए री पवन, ढूंढे किसे तेरा मन” song चुना। लता मंगेशकर जी के गाने को गाना ही किसी उभरते हुए कलाकार के लिए अपने आप में ही एक बड़ा चैलेंज है और दूसरा चैलेंज इतने उम्दा कलाकारों के सामने परफॉर्म करने का था, तो घबराहट और थोड़ी नर्वसनेस तो लाजमी ही है लेकिन अरूणिता ने अपनी घबराहट पर काबू पाते हुए अपनी आवाज का असर judges तक पहुंचा ही दिया और इंडियन आईडल में एक स्टेप आगे बढ़ गई। नेहा कक्कड़ जी ने भी अरूणिता की घबराहट को बखूबी पहचाना और माना कि छोटी सी उम्र में बिना किसी ज्यादा अनुभव के गाना हो तो कोई भी नर्वस हो सकता है, लेकिन उन्हें अरूणिता की आवाज बेहद पसंद आई और फौरन अरूणिता के लिए हां कर दिया। विशाल ददलानी जी ने भी जज के पद की गरिमा को बखूबी निभाया और कहां कि हमारा मकसद ही है नर्वसनेस के पीछे छुपी आवाज की पोटेंशियल को पहचानना और तुम्हारी आवाज़ में वो Quality है जो Classical Bollywood Singer में होनी चाहिए। तो इस तरह अरुणिता को दोनों Judges से अप्रूवल मिल गया और हिमेश रेशमिया जी ने भी दोनों से सहमति जताते हुए अरूणिता को आगे के लिए एंट्री कार्ड दे दिया।

तो इस तरह तीनों Judges तक अपनी आवाज का हुनर पहुंचाते हुए अरूणिता का इंडियन आइडल का सफर शुरू हुआ। अरूणिता ने इंडियन आईडल के स्टेज पर अपनी पहली परफॉर्मेंस दी और जिस तरह से लय को पकड़ा, सभी को मंत्रमुग्ध ही कर दिया। इस तरह अपनी पहली परफॉर्मेंस से ही अरुणिता ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी और अपने सुरों का जलवा बिखेर दिया।

अरूणिता के द्वारा गाया Song सुर और ताल का ऐसा संगम, ऐसा तालमेल बड़ी मुश्किल से ही देखने को मिलता है।

Audition के समय अरुणिता जितनी Nervous थी, Indian Idol के मंच पर अपनी First Performance के समय अरुणिता उतनी ही Confident थी। अपनी पहली परफॉर्मेंस से ही अरुणिता ने अपनी आवाज़ का सबको कायल बना लिया।

अरुणिता के इस First Audition को Video, Sony TV के YouTube channel में अभी तक 1.5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और 10 milion से भी ज्यादा Views और ढेरों Comments मिल चुके है। अरुणिता को लोगों ने अपना बहुत प्यार दिया है। पूरे गाने का लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे रहा हूं आप जरूर सुनें।

अगर Comments की बात जाएं तो, Goddess Saraswati, Melodious and Powerful Voice, Amazingly Talented, Outstanding, greatest assets for the future of classical music of India, Pure and Innocent Voice, Queen of Melody, Such Beautiful and Mesmerising Singer that makes all Indians Proud, once in every generation, a true Diamond जैसी उपाधियों से भरा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरुणिता और उसकी टीम के प्रदर्शन कैसा रहा सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में, एपिसोड 25 से 26
Next post अरुणिता और उसकी टीम के प्रदर्शन कैसा रहा सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में, एपिसोड 27 से 28

Goto Top