आइए सुपरस्टार सिंगर सीजन 2, दिन 27 (23 जुलाई 2022) और दिन 28 (24 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल के कुछ खूबसूरत पलों की समीक्षा करें।
Episode 27 Super sangam Episode था। इस सीजन का अंब तक का सबसे एंटरटेनिंग एपिसोड था क्योंकि यह India’s best laughter champions or India’s best super singers का संगम था। मतलब आज संगीत की महफिल में सुरों की गूंज के साथ साथ हंसी के ठहाके भी लगने वाले थे। इस एपिसोड में ना कोई कंपटीशन था, ना कोई एलिमिनेशन, यह सिर्फ Music और Laughter का कॉन्बिनेशन था। इस तरह यह Episode ML Special था। इस एपिसोड में अर्चना जी अपने Show के सभी Comedy Stars के साथ आई थी। अर्चना जी और उनकी टीम के अलावा इस शो के दो गेस्ट और भी थे, new age cinema के Director, हमें, जब वी मेट, लव आजकल जैसी बेमिसाल मूवी देने वाले इम्तियाज अली और दुनिया को Electric सितार देने वाले, एक बेहतरीन Music Composer, The Great नीलाद्री जी। यह great jodi इस show में अपनी Series Dr. Arora प्रोमोट करने आई थी।
इस एपिसोड में अरूणिता की टीम से पहली परफॉर्मेंस जूनियर किशोर रोहनदास की थी। रोहन ने अपनी Performance अकेले नहीं बल्कि अपने जोड़ीदार Chef Pratyush के साथ दी। हंसी मस्ती के इस एपिसोड में अपनी चुलबुली शरारतों का तड़का लगाते हुए दोनों ने गोलमाल मूवी का गोलमाल सॉन्ग गाया और सभी को गोल गोल घुमने पर मजबूर कर दिया। यह परफॉर्मेंस बिल्कुल इन सीधे-साधे बच्चों की टेढ़ी-मेढ़ी शरारतो की तरह थी। गाने के बाद शरारतों का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए प्रत्यूष ने रोहन को स्टेज पर ही दुपट्टा ओढाकर, बिंदी लगाकर, लड़कियों की तरह तैयार किया और लड़की बनकर गाने के लिए चैलेंज किया। रोहन ने भी अपना चैलेंज पूरा करते हुए Half Ticket मूवी का किशोर कुमार का ही गाना गाकर अपनी गायकी का हुनर दिखाया और इतना लाजवाब गाया कि सभी वाह-वाह करते रह गए। यह एक ऐसी लाफ्टर सिंगर परफॉर्मेंस थी कि सभी कॉमेडियंस हंस रहे थे और दोनों की जुगलबंदी का मजा ले रहे थे। यह दो छोटे Singers की लाफ्टर से भी ऊपर की परफॉर्मेंस थी जिस पर सभी Comedians ने खड़े होकर ताली बजाई। हिमेश जी ने कहा कि रोहन तुम कमाल के एंटरटेनर, परफॉर्मर हो और आज इस लाफ्टर संगम एपिसोड में तुमने अपनी Performance से चार चांद लगा दिए।
अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए रोहन और प्रत्युष को हिमेश जी से बेस्ट बच्चे ever का टाइटल मिला। Archana Puran Singh जी ने कहा कि आज तुम्हारी परफॉर्मेंस 4 बेमिसाल arts, singing, Acting, Comedy, live performance, का बेहतरीन संगम थी। अपनी इस माइंड Blowing Performance के लिए रोहन और प्रत्यूष को दुनिया हिला दी की शाबाशी भी मिली।
एपिसोड 27 में अरूणिता की टीम से दूसरी परफॉर्मेंस फैज की थी। Faiz as always बहुत ही क्यूट लग रहा था और इस खूबसूरती को बरकरार रखते हुए आज फैज ने दो बहुत ही खुबसूरत सॉन्ग “तुमसे ही” और “ले जाएं, जाने कहा हवाएं” गाए।
फैज के गानों से शो में एक अलग ही रोमांस फैल जाता है। फैज का गाना सुनकर इम्तियाज अली ने सीधा उसे अपनी मूवी में गाने के लिए ऑफर ही दे दिया। उन्होंने दोबारा कंफर्म किया कहीं तुम मना तो नहीं कर दोगे, मेरी मूवी में गाने के लिए। एक 14 साल के बच्चे के लिए इतना बड़ा ऑफर, ऐसा प्रपोजल बहुत ही बेमिसाल है।
इम्तियाज अली जी को फैज की आवाज इतनी पसंद आई कि उन्होंने फैज से उसका ऑडिशन सॉन्ग “शायद” भी दोबारा सुना।
उन्होंने कहा कि तुम्हारी आवाज ऐसी है जो गाने के बाद भी जहन में घूमती है। अर्चना जी ने तो उसे सिंगर के साथ-साथ एक्टर भी परफेक्ट बताया। अपनी इस परफॉर्मेस से फैज ने दुनिया हिला दी और बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर ली।
और इन्हीं लाजवाब परफॉर्मर्स के साथ एपिसोड 27 यहीं खत्म हुआ।
सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 का एपिसोड 28 Golden Girls of Bollywood ‘हेलेन जी और अरुणा जी’ स्पेशल था।
हेलेन जी, जिन्हें किसी भी Introduction की ज़रूरत नहीं है, Bollywood Industry में Cameo का जादू बिखेरने वाली, 700 से ज्यादा गानों पर डांस करने वाली, ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना, पिया तू अब तो आजा, आ जानेजा, ओ हसीना जुल्फों वाली जैसे Superhit Songs का नाम आते ही जिनका ख्याल दिलों दिमाग में दौड़ जाता है…वो हेलेन जी और कलियों का चमन, चढ़ती जवानी…मेरी चाल मस्तानी, क्या गजब करते हो जी, जैसे Popular songs पर perform करने वाली, Expression Queen, अनेकों मूवी में मां का किरदार निभाने वाली, कभी Mother India और कभी Vampire बनने वाली अरुणा जी इस Episode की खास मेहमान थी।
इस Historic Episode में अरुणिता की टीम से पहली परफॉर्मेंस जुनियर किशोर रोहनदास ने दी। पिछले कुछ एपिसोड के ट्रेंड को फॉलो करते हुए रोहनदास ने यह परफॉर्मर्स भी अपने जोड़ीदार Chef Pratyush के साथ दी। दोनों ही अमित जी के Get up में अमित जी के गाने पर Perform करने आए थे।
इस परफॉर्मेंस के लिए दोनों ने “देखा ना, हाय रे, सोचा ना, हाए रे, रख दी निशाने पे जान” गाने को चुना और हमेशा की तरह Mind blowing Performance गाया। हिमेश जी ने कहा कि तुम दोनों ने बिल्कुल फील नहीं होने दिया कि यह गाना हीरो हीरोइन का है आज इस गाने को तुमने रोहन और प्रत्युष का गाना बना दिया। Show से बाहर दोनों की केमिस्ट्री जैसी भी हो, लेकिन गाने में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी। अरुणा जी ने भी आज रोहन पर किशोर कुमार की मुहर लगा दी…उन्हें भी रोहन को देखकर किशोर कुमार की याद आती है। पूरी Performance के दौरान सलमान और दानिश, रोहन और प्रत्युष की जोड़ी की तरह की जोड़ी में डांस कर रहे थे। Performance खत्म होने के बाद अपने पिछले Episode का बदला लेते हुए अब रोहन ने प्रत्युष को लड़की की तरह तैयार कराया और पिया तू अब तो आजा पर बैली डांस कराया। हेलेन जी ने अपने इस गाने पर परफॉर्मेंस के लिए प्रत्युष को 100 out of 100 दिए। अपनी इस परफॉर्मेंस से रोहन और प्रत्यूष ने दुनिया हिला दी।
Episode 28 में अरुणिता की टीम से दूसरी Performance, मोहम्मद फैज की थी। फैज ने भी अपने ट्रेंड को रिपीट करते हुए दो गानों की Parody गाई। फैज ने पहला गाना मोहम्मद रफी जी का बहुत ही पॉपुलर सॉन्ग “बदन पे सितारे लपेटे हुए” और दूसरा सॉन्ग “मस्त बहारों का मैं आशिक” इतनी मस्ती से गाया कि शो में एक अलग ही चमक आ गई।
अरुणा जी और आदित्य जी इस गाने पर खुद को डांस करने से रोक ही नहीं पाए। अरुणा जी को फैज की परफॉर्मेंस देखकर अपने दिन याद आ गए, जब वो जितेंद्र जी के साथ इस गाने की शूटिंग के लिए Ooty गई थी और उन्हें डांस के लिए गुरु हीरालाल जी से डांट पड़ती थी। लेकिन अरुणा जी आज भी उनका धन्यवाद करती हैं कि उनकी वजह से अरुणा जी ने डांस सीख लिया।
बदन पे सितारे लपेटे हुए गाना हेलन जी के पसंदीदा गानों में से एक है। हेलन जी इस मूवी में थी लेकिन इस गाने में नहीं थी, तो आज हेलन जी खुद स्टेज पर आई, फैज़ ने हेलन जी के लिए गाया, और सभी Captains ने फैज और हेलन जी को Join किया और हेलनजी की इस गाने पर परफॉर्म करने की तमन्ना पूरी हुई। हेलन जी को बिल्कुल ऐसा लगा जैसे वह 40 साल पीछे पहुंच गई हो।
Show के अंतिम चरण में सभी परफॉर्मेंस के बाद सभी Captains ने स्टेज़ पर आकर हेलेन जी और अरुणा जी के गाने गाए और उनके लिए अपना प्यार जताया। अरूणिता ने “मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो” बहुत ही सुन्दर गाया।
फिर सभी Captains ने playback singer, गजल गायक भूपिंद्र सिंह जी के गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अरूणिता और पवन्दीप ने मिलकर “एक अकेला, इस शहर में” गाया।
फिर सभी ने मिलकर “जिंदगी मिल कर बताएंगे” गाकर सुरों से सजी इस शाम को यहीं खत्म किया।
आज अरूणिता की टीम से जूनियर किशोर रोहनदास ने सुपर मेडल हासिल किया।