आइए सुपरस्टार सिंगर सीजन 2, दिन 29 (30 जुलाई 2022) और दिन 30 (31 जुलाई 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल के कुछ खूबसूरत पलों की समीक्षा करें।
सबसे पहले बात करते हैं, एपिसोड 29 की,
Episode 29 एक बहुत ही Unique और लाज़वाब एपिसोड था क्योंकि इस एपिसोड की थीम सबसे अलग और unique थी। एपिसोड 29 junior citizen special Episode था मतलब इस एपिसोड की रौनक बढ़ाई ऐसे जवां दिलवालो ने जिन पर यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि उम्र 55 की और दिल बचपन का, तभी तो इन senior citizens को जूनियर citizens का नाम दिया गया था। इन सभी citizens की story हमारे लिए एक बडी inspiration थी।
हमारे जूनियर singers, इनका बेमिसाल talent भी सभी के लिए एक Inspiration है लेकिन आज उन्हें inspire करने, support करने ये बड़े खिलाड़ी आए थे, जिनका जोशीला जज्बा और अनोखी कहानियां सभी के दिलों को छू रही थी। ये senior citizens नहीं बल्कि teenagers थे जिनका जोश बच्चों से भी बढ़कर था।
आज के एपिसोड में अरूणिता की टीम से सबसे पहले perform करने वाले romantic फ़ैज़ को support करने एक बहुत ही romantic couple आया था… जी हां, अपनी ही बीवी से सात शादी करने वाले, heart attack के बावजूद अपने जीवनसाथी के साथ scooter पर सारी दुनिया घूमने वाला, एक ऐसा couple जिनके बीच romance आज भी जवां हैं, मोहनलाल चौहान और उनकी पत्नी लीलाबेन चौहान।
चॉकलेट बॉय फ़ैज़ ने अपनी performance से ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई फ़ैज़ का एक बार फिर से दीवाना हो गया। आज की अपनी performance में फ़ैज़ ने अपनी Singing का वो पहलु दिखाया जो अभी तक किसी ने नहीं देखा था। आज के एपिसोड के फ़ैज़ को support करने आए Special guest की फरमाइश पर हमारे romantic Singer ने सबके सामने कव्वाली पेश की। यह कव्वाली फ़ैज़ की singing versatility का एक बेहतरीन उदहारण था। फैज ने “परदा है परदा” कवाल्ली गाई, जिसमें सभी juniors singer ने back स्टेज उसका साथ दिया।
सभी में हाथों में रुमाल बांधकर, सर पर टोपी पहनकर एकदम कव्वाली की महफिल जैसा माहौल बना दिया।
फैज के बारे में ना केवल इंडिया में बल्कि सारे विश्व में यही कहा जाता है कि फ़ैज़ किसी भी तरह का, कोई भी, गाना बखूबी गा सकता है और फैज की इस performance ने यह बात सही साबित कर दी।
फैज Romantic singer के रूप में famous है लेकिन इस performance ने फ़ैज़ के स्टाइल में एक और अदा जोड़ दी। हिमेश जी ने फ़ैज़ की इस परफॉर्मेंस के बाद उसे Versatile Singer का title ही दे दिया। सभी Judges ने कुछ और कहने की जगह ट्रॉफी उठाकर दुनिया हिला दिया कहकर ही फ़ैज़ को सब कुछ कह दिया।
फैज की इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के just बाद ही बारी थी, अरुणिता की टीम से दुसरे धमाके की। SUPER STAR SINGER SEASON 2 की dynamic जोड़ी और Superhit Performers, जुनियर किशोर रोहन दास और जुनियर chef Pratyush की।
और आज के इस Special Episode में इस स्पेशल जोडी को support करने एक बहुत ही dynamic personality, …black belt holder, national award for best personal trainer winner, model, Asian bodybuilding championship में पांचवा स्थान हासिल करने वाली 55 साल की Nishrin parikh, जो रोहन की तरह ही challenges लेना और देना जानती थी।
इन दोनों जूनियर्स की जोड़ी ने हमेशा की तरह ही अमिताभ बच्चन जी के गाने को और अमिताभ बच्चन जी के getup को follow करते हुए एक full on entertaining Performance दी।
इस बार इस जोड़ी ने My name is Anthony Gonsalves पर perform किया। गाने की शुरुआत में रोहन ने जिस perfection से hinglish भाषा का छोटा सा Stanza गाया तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई। आज की परफॉर्मेस में रोहन बिल्कुल छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुआ।
जी हां, जिस तरह से यह जोड़ी स्टेज पर आग लगाती है, वह इन little stars का unstoppable talent ही है। इन नन्हें singers की performance जितनी as a singer Great होती है उतनी ही entertaining भी होती है। इतनी छोटी सी उम्र में परफॉर्म करते हुए सुरों पर इतनी मजबूत पकड़ truly God gifted है। इन दोनों को अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए सभी judges से Standing ovation मिला।
परफॉर्मेंस के बाद nishrin जी ने रोहन और प्रत्यूष को Yoga challenges दिए। रोहन ने काफ़ी हद तक चैलेंजेस पूरे किए.. प्रत्यूष अपनी सेहत की वजह से थोड़ा पीछे रह गए।
इसी के साथ Junior और Junior Citizens के लाजवाब कारनामों के साथ सुरों से सजी यह शाम यहीं खत्म हुई।
अब बात करते है एपिसोड 30th की…. जो friendship day special था और जिसमें दो बहुत ही खूबसूरत अदाकाराएं, दो खूबसूरत सहेलियां, पूनम ढिल्लो जी और पद्मिनी कोल्हापुरी जी guest के रूप में आई थी।
यह अरुणिता के लिए बेहद ही खास था क्योंकि इस एपिसोड में उसकी टीम के romantic star फैज का
Special launch सबके सामने reveal हुआ। हिमेश जी ने ऑडिशन राउंड में ही फ़ैज़ को ब्रेक देने का प्रॉमिस किया था और उन्होंने अपना वह प्रॉमिस पूरा किया और हिमेश जी द्वारा लिखा हुआ और कंपोज किया हुआ गाना आज फैज की आवाज में दुनिया के सामने है।
हिमेश जी के YouTube channel Himesh Reshammiya melodies पर फैज का पहला गाना रिलीज हुआ है।
केवल एक साल में 70 गाने रिलीज करके आज हिमेश जी का youtube channel Himesh Reshammiya melodies 3 billion views cross कर चुका है। इतने बड़े प्लेटफार्म पर इतनी छोटी सी उम्र में गाना रिलीज होना, किसी भी सिंगर के लिए ख्वाब सच होना है और आज फैज का यह सुनहरा सपना सच हुआ है।
आज इस चैनल पर फ़ैज़ का गाना “मेरे लिए” रिलीज हुआ है। रिलीज होते हुए गाना धूम मचा रहा है और खूब वायरल हो रहा है और सभी फैज की आवाज को बहुत पसंद कर रहे है।
जावेद जी के कहने पर फ़ैज़ ने स्टेज पर सबके सामने अपने इस गाने का मुखड़ा भी गाकर सुनाया और जिसे सभी Judges और captains से standing ovation मिला। अलका जी ने तो गाने को सुनकर कहा कि ऐसा लगता ही नहीं है कि 14 साल के बच्चे की पहली recording है, ऐसा लगता है जैसे ना जाने फ़ैज़ कब से रिकॉर्डिंग कर रहा है। इतना कॉन्फिडेंस, इतना हुनर सचमुच बेमिसाल है।
इसके बाद फैंज ने अपनी परफॉर्मेस दी। अपनी performance में फ़ैज़ ने दो गाने गाएं। फैज ने पहला गाना “ऐसा कभी हुआ नहीं, जो भी हुआ खूब हुआ” और दूसरा गाना बहुत ही emotional song “मेरी किस्मत में तू नहीं शायद” गाया। फैज की परफॉर्मेंस इतनी लाजवाब थी कि अरूणिता भी performance के बीच में ही खुद को वाह-वाह कहने से रोक ही नहीं पाई। फैज का talent, फैज की परफॉर्मेंस, फैज की आवाज, फैज की रेंज सबकुछ बेमिसाल है। पूनम ढिल्लो जी ने भी माना कि सुरेश वाडकर जी का गाना और ऋषि कपूर जी का charming style दोहराना बहुत ही मुश्किल है और आज फैज ने यह बखूबी कर दिखाया। पूनम जी ने आगे कहा कि we are lucky कि हमें वो style, ऐसी परफॉर्मेंस लाइव देखने का मौका मिला।
पद्मिनी कोल्हापुरे जी ने फैज की तारीफ़ में कहा कि फैज की इस खूबसूरत performance को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए।
फिर सभी judges ने फैज की तारीफ़ में ट्रॉफी उठाकर दुनिया हिला दिया का signal दे दिया।
Show के अंतिम चरण में सलमान, दानिश और पवन तीनों Captains ने मिलकर पूनम जी के साथ stage शेयर किया और उनके साथ डांस किया।
Last week की performance और scores के अनुसार इस बार अरूणिता की टीम से Rohan Das को super medal मिला।
पिछले 2 हफ्ते और इस हफ्ते के scores के अनुसार समायरा, प्रत्यूष और अरुणा बॉटम थ्री में रह गए। इन votes के अनुसार इस बार अरुणा को रिवीजन के लिए घर जाना पड़ा।
इन्हीं खट्टी-मीठी यादों के साथ सुरों की इस महफिल का इस हफ्ते का सफर यहीं खत्म हुआ। अरुणिता और उसकी टीम की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ अगले हफ्ते आपसे फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए गुड बाय, टेक केयर, धन्यवाद।