आइए सुपरस्टार सिंगर सीजन 2, दिन 31 (6 अगस्त 2022) और दिन 32 (7 अगस्त 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल के कुछ खूबसूरत पलों की समीक्षा करें।
जैसा कि हम सब जानते है, भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार आने वाला है, तो इसी तर्ज पर इस weekend का पहला एपिसोड यानि episode 31 रक्षा बंधन special था। इस रक्षा बंधन special Episode की शुरुआत ही contestant के राखी बांधने से हुई। सभी खूबसूरत बहनों ने अपने साथी, अपने दोस्त, सभी साथी गायकों को राखी बांधी। जब अलका जी ने सब को याद दिलाया कि राखी की रीत निभाओ, बहन को तोहफा दो, तो सब सोच में पड़ गए, तब शो के Guest अक्षय कुमार जी ने स्थिति संभाली और सभी बहनों को तोहफे दिए क्योंकि आज इस special शो के guest थे, रक्षाबंधन मूवी की स्टार कास्ट…अक्षय कुमार जी, उनकी मूवी के director आनंद जी और उनकी ऑनस्क्रीन बहनें Sadia Khateeb …Deepika Khanna … Smrithi Srikanth … और Sahejmeen Kaur। ये सभी stars अपनी upcoming movie रक्षाबंधन को प्रमोट करने आए थे।
जिस राम ने चोंच दी है, वहीं दाना भी देगा
जब राखी बांधी है, तो गिफ्ट भी मिलेगा।
कहते हुए अक्षय कुमार ने एंट्री ली।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि शो धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है इसलिए captain सलमान फिनाले की तैयारी के लिए कुछ मास्टर प्लान कर रहे है, तो इस हफ्ते वह शो में मौजूद नहीं थे। उन्होंने अपनी जंगह अपने टीम के लिटिल singers को सिखाने और उनका हौंसला बढाने इंडियन आईडल के एक और finalist, अरुणिता, दानिश और सायली के साथी Nihal Tauro को अपनी जगह भेजा।
Nihal Tauro को अक्षय कुमार की रक्षा बंधन मूवी में बतौर प्लेबैक सिंगर ब्रेक मिल चुका है। हिमेश रेशमिया जी ने निहाल को indian idol show के दौरान promise किया था जो इस मूवी से उन्होंने पूरा किया।
Episode 31 की शुरुआत निहाल के गाने से हुई। निहाल ने स्टेज़ पर इस मूवी के एक गाने की दो लाइनें सबको गाकर सुनाई।
इस एपिसोड की दूसरी performance अरूणिता की टीम से चॉकलेट ब्वॉय फैज़ की थी। आज के रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में फ़ैज़ को सपोर्ट करने उसकी बड़ी बहन भी उसके साथ आई थी और उसने हमारे चॉकलेटी ब्वॉय का एक जिम्मेदार और समझदार रूप सबको दिखाया।
आज के शो में फैज ने हमेशा की तरह दो गानों की पैरोडी गाई। फैज ने पहला गाना “बस मुझे रात दिन, बस मुझे चाहती हो,” और दूसरा गाना, “हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में,” गाया। आज फैज ने अपने दोनों ही गाने बहुत मदमस्त गाएं । आज तो फैज ने judges को, captains को और अपने साथियों सभी को अपने रंग में, रंग लिया । फैज के पहले गाने को जावेद जी और दूसरे गाने को अक्षय कुमार जी के साथ साथ सभी judges, सभी captains भी फैज़ के साथ गा रहे थे और बच्चे मस्ती से झूम रहे थे। फैज की बड़ी बहन तो खुशी के मारे अपनी जगह पर बैठ ही नहीं पाई। आज तो audience का हाल भी कुछ ऐसा ही था। Performance खत्म होते ही अक्षय जी ने फैज को वॉइस ऑफ रोमांस का टाइटल दे दिया।
अक्षय जी ने आगे कहा कि तुम्हें स्टेज कवर करना बहुत अच्छे से आता है, तुम एक बेहतरीन performer हो।
अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन बहनों को फैज की आवाज बहुत ही खूबसूरत लगी और उन्होंने ने specially अपनी मूवी का गाना फैज की आवाज में सुना और स्टेज पर फ़ैज़ को join भी किया। On the spot किसी भी गाने को गाना काबिले तारीफ़ है।
जैसा कि हम सब जानते है कि अक्षय जी सेट पर मस्ती मजाक के मूड में रहते है तो आज आज सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के एपिसोड 31 में अक्षय जी ने chef Pratyush के साथ मस्ती की। हर बार प्रत्युष सभी
के लिए कुछ ना कुछ अटपटा सा बनाता था तो आज अक्षय जी उसके लिए कुछ special बनाकर लाएं थे।
मस्ती भरे माहौल के साथ शो आगे बढ़ा और हिमेश जी और अक्षय जी ने स्टेज पर आकर कुछ खूबसूरत नगमें गाएं जिसमें अरूणिता और सभी captains ने उनका साथ दिया।
इसके बाद सभी captains और little singers ने इंडियन होने का फर्ज अदा करते हुए इंडिया के Central Bank “Reserve Bank of India” के बारें सभी को गाकर समझाया। शो के आखिर में अरूणिता और रोहनदास को प्रैक्टिस करते हुए भी दिखाया गया। इसी के साथ एपिसोड 31 यहीं खत्म हुआ।
अब बात करते हैं एपिसोड 32 की, जो the great legend किशोर कुमार जी के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए किशोर कुमार स्पेशल था और इसे Non Stop kishore kumar नाम दिया गया था। सभी किशोर कुमार जी के एक से बढ़कर एक जिंदादिल गानों को गा रहे थे।
Sunday को टेलीकास्ट हुए Episode 32 में अरुणिता की टीम से पहली परफॉर्मेंस जूनियर किशोर रोहनदास की थी। रोहन की जोड़ी as usual chef Pratyush के साथ बनी और इस बेमिसाल जोड़ी ने इस बार एक नहीं बल्कि दो गाने गाएं। गाने से पहले का स्पेशल स्टेंजा हमेशा से इस जोडी की खासियत रही है। इस बार भी इस dynamic जोड़ी ने बहुत ही धमाकेदार stanza गाया और उसके बाद इस जोड़ी ने पहला गाना राजेश खन्ना जी और मुमताज जी का एक बहुत ही फेमस गाना “जय जय शिव शंकर” और दूसरा गाना “पैसा ये पैसा” गाया। आनंद बक्शी द्वारा लिखा गया, आर डी बर्मन जी द्वारा कंपोज किया गया और किशोर कुमार और लता जी के सुरों से सजा हुआ जय जय शिव शंकर गाना जब आया था तब इसने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी और अब भी रोहन और प्रत्यूष ने इस गाने से तहलका मचा दिया।
यह जोड़ी जब भी स्टेज पर आती है केवल गाती नहीं है बल्कि परफॉर्म करती है और आज इस जोड़ी ने ऐसा परफॉर्म किया कि उन्हें सभी judges से standing ovation मिला। अल्का जी ने कहा कि तुमने बिल्कुल flawless गाया है और किशोर कुमार जी की यादें ताजा कर दी। आज अगर वह होते तो तुम्हारी इस परफार्मेंस से बेहद खुश होते और तुम्हारे साथ स्टेज पर ही होते। किशोर कुमार जी हमेशा set पर इतना हंसी मजाक का माहौल बनाते थे कि हंसते-हंसते गला बैठ जाता था और आज तुम दोनों ने भी बिल्कुल ऐसा ही गाया है और अपनी इस परफॉर्मेंस से दुनिया हिला दी।
रोहन के बाद अरुणिता की टीम से दूसरी परफॉर्मेंस रोमांटिक singer फैज की थी और आज फ़ैज़ ने दो बहुत ही रोमांटिक गाने “चेहरा है या चांद खिला है” और “ऐसे ना मुझे तुम देखो” गाकर सभी को रोमांचित कर दिया। आज फ़ैज़ को अपनी इस परफॉर्मेंस, इन गानों के लिए अलका जी से standing ovation मिला।
अल्का जी ने कहा कि फैज तुम्हारी परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग, कमाल, धमाल, लाजवाब है, कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है। आज तो बच्चों पर किशोर जी का स्पेशल आशीर्वाद है।
फैज की लाजवाब परफॉर्मेंस के बाद सभी ने किशोर कुमार जी के गानों का सिलसिला ही छेड़ दिया।
जावेद जी ने “सागर किनारे, दिल ये पुकारे” फिर अरूणिता और पवनदीप ने “क्या यही प्यार है” गाया। इस रोमांटिक सफर को कोई रोकना ही नहीं चाह रहा था, सब किशोर कुमार जी के गानों को इतना इंजॉय कर रहे थे कि एक के बाद एक के बाद बस गाना ही चाह रहे थे तो जावेद जी ने दोबारा “दिलबर मेरे”, हिमेश जी ने “प्यार तुम्हें किस मोड़ पर ले आया” गाया और फिर अल्का जी की फरमाइश पर सबने “मेरे महबूब कयामत होगी” गाया। “चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना” गाकर सभी ने किशोर कुमार जी के लिए अपना प्यार जताया और इस सुरीली शाम के इस सुरीले सफर को यहीं खत्म किया।
इस weekend अरुणिता की टीम से मोहम्मद फैज को judges special अवार्ड मिला और 5 की जगह इस बार 6 सुपर मेडल दिए गए।
अरूणिता की टीम की ये performances आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।