इंडियन आइडल 12 : अरुणिता ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा, चौथा गाना, बीती ना बिताई रैना में

इंडियन आइडल season 12 में अपनी 4th Performance में अरुणिता ने अपने सुरों का ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई उसकी सिंगिंग का फैन हो गया। 27 december 2020 को टेलीकास्ट हुआ indian idol का एपिसोड 10, एक बहुत ही Melodious Episode था, जिसका Title था, “New Years Special”, और इस melodious सफर के साथी बने थे, अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को प्रमोट करने आये team scam 1992 के कलाकार हंसल मेहता, प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी और Hemant Kher ।

इंडियन आइडल पर अरुणिता अपना चौथा गाना गा रही हैं

Arunita Kanjilal’s 4th Appearance was on episode 10 of Indian Idol 12
Song: Beeti Na Bitai Raina
Full Song Link: https://www.youtube.com/watch?v=BcTUWYUL51o
Broadcast Date: 27th December 2020
Vishal, Himesh, Neha, and Badsha
Guet: Hansal Mehta, and the actors, Pratik Gandhi, Shreya Dhanwanthary and Hemant Kher
Episode Name: Melodious Evening With Team Scam 1992

इस स्पेशल एपिसोड में Melodious queen अरूणिता ने परिचय मूवी का, लता मंगेशकर और भूपिंदर सिंह जी द्वारा गाया हुआ, एक classical Melodious song “बीती ना बिताई रैना” गाया। अरूणिता का यह गाना इतना मधुर था कि हर कोई सब कुछ भूल कर, आंखें मूंदकर उसके संगीत का मजा ले रहा था और बस ऐसा लग रहा था कि अरूणिता गाती रहे और सभी सुनते रहे। The great R.D Burman ji की composition और अरुणिता के सुरों ने ऐसा कमाल दिखाया कि अरुणिता का गाना सभी के दिलों दिमाग पर छा गया।

अरूणिता एक semi classical singer है इसीलिए अरूणिता अपनी अधिकतर performance के लिए Tough classical song चुनती है और उनके साथ पूरा न्याय करती है, गाने के Emotions को completely justify करती है।

अरूणिता की हर परफॉर्मेंस के साथ उसका कॉन्फिडेंस बढ़ रहा था, नर्वसनेस कम हो रही थी, स्टाइल बदल रहा था और सुरों पर पकड़ और भी मजबूत हो रही थी, जिसकी साफ झलक उसकी परफॉर्मेंस में दिखाई देती है। अरूणिता के कामयाबी के इस बढ़ते सफर में एक चीज जो उसे सबसे अलग बनाती है, वह है उसकी सादगी, अरुणिता ने चकाचौंध से भरी इस bollywood की, दुनिया में भी, अपने गांव का भोलापन और मासूमियत को बरकरार रखा है।

इंडियन आइडल मैं अरुणिता की यह चौथी परफॉर्मेंस थी लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे कोई मझा हुआ कलाकार गा रहा है।

अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए अरुणिता को शो के सभी judges Himesh ji, Neha Kakkar ji, Vishal जी और आज इस पैनल में शामिल हुए, म्यूजिक की दुनिया के नए सरताज बादशाह से standing ovation मिला।

Arunita ने अपनी इस performance से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई वह आज तक बरकरार है। तभी तो 2020 में सोनी टीवी के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड होने से लेकर आज तक इस गाने के विडियो को देखा और पसंद किया जाता है।

अरुणिता ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा

सोनी टीवी ने 28 december 20 20 को अरुणिता की इस परफॉर्मेंस के वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसे अब तक 3,017,915 Views और 33,000 likes मिल चुके है।

1.5 thousand से ज्यादा लोगों ने इस विडियो पर कमेंट किया है और अरूणिता के लिए अपना प्यार जताया है। आप भी सुनना चाहेंगे ना, कि अरुणिता की तारीफ में लोगों ने क्या-क्या कहा, तो आइए आपको सुनाते हैं अरूणिता की Performance पर मिले कुछ बेहतरीन Comments….

Perfect, sweet, captivating, dignified, pleasant, amazing voice, divine singer, Master performance, a visual and audio feast, fantastic rendition, the best performance of episode 10.

She is outstanding at the power of infinity.
She has a God-gifted voice. Fabulous Singer …Original … queen of melody…beyond comparison…. pure representative of the Indian voice Lata ji, asha ji, Alka ji and Shreya ji…

अरूणिता को ट्रॉफी मिले ना मिले, वह Already ही संगीत की दुनिया का चमकता सितारा बन चुकी है।
एक सिंगर के लिए सबसे बड़ी ट्रॉफी यही है कि जब वह गाएं तो ऑडियंस उठकर ना जा पाए और अरूणिता अपने संगीत से ऑडियंस को बांधे रखने में हमेशा कामयाब रहती है। लताजी के गानों के लिए अरुणिता एक बेहतरीन आवाज है।

अरूणिता की यह परफॉर्मेंस आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंडियन आइडल 12 : अरुणिता ने अपनी आवाज़ का जो जादू बिखेरा – तीसरा गाना, मोहे रंग दो लाल
Next post अरुणिता ने GAIL के लिए लाइव कॉन्सर्ट किया

Goto Top