इंडियन आइडल 12 : अरुणिता ने अपनी आवाज़ का जो जादू बिखेरा – तीसरा गाना, मोहे रंग दो लाल

हाजिर है, Indian Idol के Season 12 से अरुणिता की dynamic performance की कुछ झलकियां…

इंडियन आइडल पर अरुणिता अपना तीसरा गाना गा रही हैं

Indian Idol के 8th Episode में अरुणिता ने अपनी आवाज़ का जो जादू बिखेरा, वह लोगों के दिलों में इस कदर उतरा कि कोई भी अरूणिता को कभी भूल नहीं पाएगा।

Arunita’s Song #3 Mohe Rang Do Laal
Full Song Link on YouTube: https://youtu.be/w1NCIVKlNVY
Indian Idol 12, Episode 8
Broad Cast Date: 20th December 2020
Jugdes: Vishal, Himesh and Neha
Episode Name: The Dazzling Grand Premiere

इस एपिसोड में विशाल, नेहा और हिमेश जी के सामने अरुणिता ने “मोहे रंग दो लाल” इस तरह गाया कि सभी Judges अरूणिता के रंग में ही रंग गए। अरूणिता के गाना शुरु करते ही, कुछ Seconds के लिए तो हिमेश जी का मुंह खुला का खुला ही रह गया। अरूणिता को सुनकर बिल्कुल ऐसा लग रहा था जैसे श्रेया जी ही गा रही है। अरूणिता की मधुर आवाज, उसके अनमोल संगीत ने सबका दिल जीत लिया।

20th December 2020 को telecast हुए The Dazzling Grand Premiere Episode में blockbuster movie bajirao Mastani के इस classical song को गाकर अरुणिता ने अपनी classical सिंगिंग का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

श्रेया घोषाल के सुर, संजय लीला भंसाली की कंपोजिशन को दोहराना आसान नहीं है लेकिन अरूणिता ने यह बखुबी कर दिखाया। छोटी सी उम्र में, छोटे से शहर से आई अरूणिता का यह बड़ा कमाल था।

“मोहे रंग दो लाल” एक क्लासिकल सॉन्ग है और अरुणिता ने अपनी इस इस क्लासिकल परफॉर्मेंस से सबको बहुत ही इंप्रेस किया। अरुणिता के सुरों ने सबका मन मोह लिया। अरूणिता ने इस खूबसूरत गाने को पूरे दिल से गाया।

इतना कठिन गाना इतनी सहजता से गाना आसान नहीं है लेकिन अरूणिता ने इसके साथ पूरा न्याय किया और Indian Idol में अपनी जगह को और भी मजबूत किया। Indian Idol के स्टेज़ पर गाती हुई अरुणिता बहुत ही सुंदर लग रही थी, लेकिन उससे कहीं ज्यादा सुंदर उसका गाना था। जैसा पहली बार श्रेया घोषाल के गाने को सुनकर आनंद आया था, अरूणिता ने बिल्कुल वैसा ही समा फिर बांध दिया। अरूणिता की आवाज़ मधुरता, ठहराव, राग, सुर और ताल का बेहतरीन संगम है।

इंडियन आइडल पर अरुणिता

Indian idol में अपनी हर परफॉर्मेंस के साथ दिन प्रतिदिन अरूणिता की सिंगिंग और भी निखरती जा रही है, उसका कॉन्फिडेंस लगातार बढ़ रहा है और वह हर कदम सफलता की ओर बढ़ रही है।

अरूणिता की आवाज़ दिल को बहुत सुकून देती है,  जितनी बार भी सुनो, दोबारा ही सुनने का मन करता है। इतनी छोटी सी उम्र में सुर और ताल की इतनी लाजवाब पकड़ कमाल ही है।

अरूणिता की इस क्लासिकल performance ने उसे लता जी, अल्का जी की श्रेणी में ला दिया है।

अरूणिता की आवाज़ के दीवानों को, अरुणिता की यह Special, Magical, Classical, Unbelievable performance कैसी लगी, हमें Comment करके जरूर बताइएगा…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरुणिता और उसकी टीम के प्रदर्शन कैसा रहा सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 में, एपिसोड 31 से 32
Next post इंडियन आइडल 12 : अरुणिता ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा, चौथा गाना, बीती ना बिताई रैना में

Goto Top