आइए सुपरस्टार सिंगर सीजन 2, दिन 33 (13 अगस्त 2022) और दिन 34 (14 अगस्त 2022) में कैप्टन अरुणिता कांजीलाल के कुछ खूबसूरत पलों की समीक्षा करें।
इस weekend के दोनों ही एपिसोड बहुत ही खूबसूरत थे क्योंकि पहले एपिसोड में एक बहुत ही खूबसूरत अदाकारा शो की मेहमान थी और दूसरा एपिसोड भारत के आज़ादी के पचहत्तरवें साल के जश्न को मनाते हुए, हर घर तिरंगे के नारे को आगे बढ़ाते हुए, आज़ादी का अमृत महोत्सव special था।
सबसे पहले बात करते हैं एपिसोड 33 की जिसमें India’s best bachhe ever को एक beautiful legend, करोड़ों में एक Actress, Producer, Asha parekh जी ने ज्वॉइन किया, जिनका स्वागत सभी ने खड़े होकर उनका सुपरहिट सॉन्ग “ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां” गाकर किया।
इस एपिसोड में अरूणिता के अजूबों से पहली परफॉर्मेंस chocolaty रोमांटिक सिंगर फैज़ ने दी। फैज़ हर एपिसोड में दो गानों की पैरोडी गाता है लेकिन आज फैज़ ने अपनी खूबसूरत आवाज में 2 नहीं बल्कि 3 गाने गाएं। फैज ने पहला गाना “सौ साल पहले, मुझे तुमसे प्यार था, आज भी है, और कल भी रहेगा” दूसरा गाना कटी पतंग मूवी का किशोर कुमार द्वारा गाया हुआ “यह जो मोहब्बत है, यह उनका है काम, महबूब का जो बस लेते हुए नाम, मर जाए, मिट जाए, हो जाए बदनाम” और तीसरा गाना “आजा, आजा, मैं हूं प्यार तेरा” गाया।
आशा जी ने बताया कि देवानंद साहब को Scarf का बहुत ही ज्यादा शौक था, और आज उन्हे फैज़ बिल्कुल देवानंद जी की तरह लगा इसलिए उन्होंने फैज़ को एक scarf भी गिफ्ट किया। उनकी एक दिली ख्वाहिश थी कि वहीदा जी का famous song “आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है” काश उन्होंने किया होता, तो आज आदित्य नारायण और फैज ने उनकी यह तमन्ना पूरी की। आशा जी ने स्टेज पर फैज़ के साथ इस गाने पर perform किया।
इस तरह आशा जी के खूबसूरत तोहफों के साथ फैज की performance पूरी हुई।
शो के आख़री पड़ाव पर सभी Captains ने एक के बाद एक आशा जी के बेहतरीन songs गाएं, जिसकी शुरुआत अरूणिता ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में “आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं” गाकर की। फिर आशा जी को special feel कराने के लिए सभी Captains आशा जी के पास आ गए, सभी judges भी उनके साथ मिलकर गाने लगे तो आशा जी भावुक हो गई और उनकी आंखे नम हो गईं।
इसी के साथ यह खूबसूरत सफ़र यहीं समाप्त हुआ और next episode के इंतजार के साथ सबने एक दुसरे से अलविदा ली।
फिर आया आज़ादी के जश्न का दिन। सत्यमेव जयते का नारा लगाते हुए भारत की आज़ादी, तरक्की, वीरों को समर्पित, सलामी का दिन। पंद्रह अगस्त को भारत अपनी आज़ादी के पचहत्तरवें साल का जश्न मना रहा है तो super star singer show कैसे पीछे रह सकता था। देश के कोने-कोने से आए सभी singers, audience, Set की decoration सभी आजादी और तिरंगे के रंग में रंगे हुए थे। आज भारत के सबसे बड़े दिन के जश्न को मनाने फिर से Manoj Muntashir ji शो पर मौजूद थे। उनके अल्फाज़ सबके जज़्बात में एक नई जान डाल देते है।
आज़ादी के इस जश्न को आगे बढ़ाते हुए सभी little singers ने देश और देशभक्ति से जुड़े गाने गाकर कहीं शहीदों को याद किया, तो कहीं भारत की बढ़ती उड़ान को सलाम किया।
आज के इस जश्न में अरुणिता की टीम से सबसे पहले भारत की शान बढ़ाई जुनियर किशोर कुमार रोहन दास ने। हमेशा की तरह रोहन ने अपने जोड़ीदार जूनियर chef Pratush के साथ परफॉर्म किया। इस स्पेशल जोड़ी ने आज दो बेहद स्पेशल गाने गाएं। दोनों ने पहला गाना Son of India movie का “नन्ना मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं” गाया और देश की रक्षा करने वाले सीमा पर तैनात बहादुर सिपाहियों को सलाम किया और दूसरा गाना उपकार मूवी का कल्याणजी आनंदजी के द्वारा कंपोज किया हुआ “मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती” गाकर भारत के किसानों की ताकत को दर्शाया। इन गानों में सभी little singers ने भी उनका साथ दिया।
आज इस जोड़ी ने अपने गानों के मुताबिक सिपाही का getup लिया था। आज ये दोनों सिपाही बिल्कुल देश भक्ति के रंग में रंगे हुए थे। ऐसा लग रहा था कि एक एक शब्द अपने देश के लिए बिल्कुल दिल से निकल रहा था।
मेरे देश की धरती गाना सुनकर हिमेश जी तो इतने इंप्रेस हुए, इतने खुश हुए कि उन्होंने खुद स्टेज पर आकर इस जोड़ी और इस जोड़ी के captains के साथ मिलकर रील बनाई।
शो पर performance के बीच में अनेकों शहीदों की वीर गाथा दिखाई गई जिन्हें सुनकर ऐसा लगता है कि कभी कोई युद्ध होना ही नहीं चाहिए। कभी किसी बेटे को अपनी भारत मां के लिए जान गवानी ना पड़े। एक मां की रक्षा के लिए कभी दूसरी मां की गोद सूनी ना हो।
आज अरुणिता की टीम से भारत को दूसरे सलामी मोहम्मद फैज ने दी।
आज फैज ने दो बहुत ही खूबसूरत गानों “देश मेरे, देश मेरे मेरी जान है तू” और “संदेशे आते है, मुझे तड़पाते है” के ज़रिए देश के प्रति अपना प्यार जताया। फैज़ का नगमा सुनकर सब इस कद्र भावुक हो गए कि फैज़ ने कब गाना बंद किया, किसी को होश ही नहीं रहा। Pin drop silence के साथ शायद सब उन सिपाहियो के जज्बें, भावनाओं, तकलीफों में इस कद्र खो गए थे कि और किसी भी बात का होश ही नहीं रहा। मनोज जी ने फिर खड़े होकर, ताली बजाकर, फैज़ का हौंसला बढ़ाया और सभी judges ने ट्रॉफी उठाकर दुनिया हिला दी कहते हुए फैज़ की singing को सलाम किया।
हर साल लाखों वीर जवान देश के लिए हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर देते हैं। आज देशभक्ति से भरे इन खूबसूरत गीतों ने शायद उन सभी के दिलों पर थोड़ा मरहम लगाया हो जिन्होंने अपनों को देश के लिए खोया है। ऐसे वीर जवानों की गाथा हर देशवासी को प्रेरणा देती है और अपने देश के लिए मर मिटने का जज्बा मजबूत कर देती है।
Superstar Singer season 2 के इस एपिसोड में कुछ ऐसे वीर जवानों ने शिरकत भी की जिनके साथ स्टेज शेयर करना भी अपने आप में एक गर्व की बात है।
देश को समर्पित इस खूबसूरत शाम के बेहतरीन Performances का सिलसिला “हम हिंदुस्तानी” गाने के साथ यहीं थमा।
उसके बाद show के host आदित्य जी, सभी Captains और little singers ने मिलकर “मां तुझे सलाम, मां तुझे सलाम” गाकर आजादी के इस जश्न में अपने देश को, देश के वीर जवानों को, सभी देशभक्तों को, सलामी दी।
इस वीकेंड के दोनों खास एपिसोड में अपने different लुक के साथ अरूणिता बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
और इस बार और अरुणिता की टीम, अरूणिता के अजूबों को मिले Awards ने उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
इस वीकेंड अरूणिता के अजूबों ने बाजी मारी और शो के आखरी मुकाम पर इस बार अरूणिता के अजूबों को Team of the week चुना गया।
इस बार अरूणिता की टीम को best team के साथ-साथ सुपर मेडल भी मिला जिसने अरुणिता की खुशी को डबल कर दिया। जी हां, अरुणिता की टीम से मोहम्मद फैज ने top 5 में जगह बनाई और सुपर मेडल हासिल किया।
इस तरह Super Star Singer Season 2 में मनोज जी की बुलंद आवाज़ और खुबसूरत अल्फाज के साथ, Freedom fighters को याद करते हुए, देश के लिए जान गवाने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, देश की आज़ादी का जश्न मनाया गया।